Share Market Update Today: बाजार ने खोई बढ़त, सेंसेक्स 35 अंक तो निफ्टी 18 अंक टूटा, Adani Ent. बना टॉप गेनर्स

Share Market Update Today: आज के कारोबार में शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुलते तो वहीं शाम के वक्त ये लाल निशान पर बंद हुए।;

Update:2023-05-11 14:59 IST
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से घेरलू शेयर बाजार ने गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन किया। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह की बढ़त को खोते हुए सपाट पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे। बाजार में बिकवाली होने के बाद भी सेंसेक्स 62 हजार के करीब में बंद हुआ।

गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 35.68 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 61,904.52 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 18.10 अंक या 0.10 फीसदी लुढ़कर 18,297 के स्तर पर जाकर कारोबार को खत्म किया। शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 8 शेयरों में गिरावट रही।

सुबह रही तेजी

इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 9.15 बजे BSE के सेंसेक्स में 217.90 अंक या 0.35 फीसदी की तेजी रही और यह 62,158.10 के स्तर पर खुला था। इसी तरह, NSE के निफ्टी में 29.50 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी रही और यह 18,344.60 के स्तर पर खुला था। वहीं, प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 18,350 अंक की बढ़त पर था।

जानिए किन इंडेक्सों में रही तेजी

आज के कारोबार में शेयरों में मिला जुला असर दिखाई दिया। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सर्वाधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में रही और यह 0.46 फीसदी पर बंद हुए। इसके बाद आईटी 0.04 फीसदी, बैंक 0.33 फीसदी, ऑटो 0.38 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.46 फीसदी की तेजी पर रहे। हालांकि फॉर्मा इंडेक्स गिरावट रही और यह 1.26 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल इंडेक्स भी 0.43 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए, जबकि मीडिया 0.24 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.48 फीसदी की तेजी रही। बाजार के हैवीवेट शेयरों में मिला जुला असर दिखाई दिया।

बढ़त वाली कंपनियां

गुरुवार को जो कंपनियों तेजी पर कारोबार किया, उसमें Adani Ent., Asian Paints, HUL, Adani Ports SEZ, NTPC, IndusInd Bank और UltraTech Cem. शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया, उसमें Dr. Reddys, L&T, Hindalco, Divis Labs, JSW Steel, ITC और Bharti Airtel हैं।

बीते कारोबार में बाजार का हाल

इससे पहले बुधवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 179 अंक या 0.29% बढ़कर 61,940 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 50 49 अंक या 0.27% बढ़कर 18,315 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News