TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market Update Today: तेजी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 18 अंक तो निफ्टी 6 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में रही रौनक

Stock Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए। इससे पहले सुबह इन दोनों इंडेक्स में तेजी थी।

Viren Singh
Published on: 9 May 2023 9:03 AM IST (Updated on: 9 May 2023 9:39 PM IST)
Stock Market Update Today: तेजी के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 18 अंक तो निफ्टी 6 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में रही रौनक
X

Stock Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों, बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्सों में हुई बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार सुबह की बढ़त को खोते हुए लाल निशान पर जाकर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे और दोनों में हल्की गिरावट देखने को मिली, जिस वजह से सेंसेक्स 61 हजार के पार रहा।

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 18.25 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट रही और यह 61,746 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 6.60 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट रही और यह18,257.80 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

सुबह थी बाजार में तेजी

इससे पहले सुबह बाजार तेजी पर खुला था। सुबह 30 शेयरों वाले बीएसई के सेंसेक्स में 115.43 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी रही और यह 61,879.68 के स्तर पर खुला था । वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई के निफ्टी में 30.35 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी रही और यह 18,694.75 के स्तर पर जाकर खुला था । प्री ओपन सेशन में भी बाजार बढ़त पर था। सेंसेक्स 120 अंक तो निफ्टी 18,300 अंक उछाल पर कारोबार कर रहा था।

जानिए कौन इंडेक्स रहे मजबूत

आज के कारोबार में मिला जुला असर दिखाई दिया। निफ्टी के कई मुख्य इंडेक्स लाल निशान पर तो कुछ हरे निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक गिरावट एफएमजीसी इंडेक्स में रही और यह 0.35 फीसदी तक टूटे है। इसके बाद बैंक 0.20 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट पर रहे। हालांकि आईटी 0.73 फीसदी, ऑटो 0.47 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.42 फीसदी की तेजी पर रहे। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही और तीनों आधे फीसदी से अधिक टूटे। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें मिला जुला असर दिखाई दिया।

Divis Labs सबसे अधिक बढ़त पर

मंगलवार को बढ़त पर कारोबार करने वाले शेयरों की लिस्ट में Divis Labs, Coal India Ltd, IndusInd Bank, Axis Bank, M&M, TCS व Adani Ports SEZ शामिल हैं। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाले शेयर की सूची में UPL, ITC, SBI, Bajaj Finance, JSW Steel, Hindalco और Grasim Inds. शामिल हैं।

सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ था। सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 710 अंक बढ़कर 62,000 अंक के करीब जार बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 18,250 अकों से अधिक बढ़त पर बंद हुआ था।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story