Share Market Update Today: बढ़त के बाद गिरावट पर बाजार बंद, सेंसेक्स 19 अंक टूटा, इन शेयरों को मिले खरीदार

Share Market Update Today: आज कारोबार में बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-21 15:45 IST

Share Market Update Today (सोशल मीडिया) 

Share Market Update Today: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों और रियल्टी सेक्टर पर रही जबदरस्त बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने सुबह जो बढ़त हासिल की हुई थी, वह शाम वक्त खो दी। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर जाकर बंद हुआ। इससे पहले बाजार ने आज सुबह हल्की की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार आगे बढ़ते ही बाजार में तेजी पर भी लाने लगी, लेकिन दोपहर बार रियल्टी इंडेक्स में एक एक बिकवाली ने शेयर बाजार का मूड बिगड़ा दिया और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट लाल निशान पर रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 0.03 फीसदी और निफ्टी 0.10 फीसदी टूटे।

हफ्ते के दूसरे दिन के शाम के सत्र 3.30 बजे बीएसई के सेंसेक्स में 18.82 अंकों की गिरावट रही और यह 60,672.72 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई के निफ्टी में 17.90 अंकों की गिरावट रही और यह 17,826.70 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह 30 शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 78.89 अंक बढ़कर 60,770.43 अंक के स्तर पर खुला था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.20 अंक की तेजी के साथ 17,905.80 अंक के स्तर पर जाकर खुला था। शाम के वक्त सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 17 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 13 शेयर हरे निशान पर रहे।

निफ्टी इंडेक्स का हाल

मंगलवार के कारोबार में शेयरों में हर ओर बिकवाही हावी रही। इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सर्वाधिक गिरावट रियल्टी इंडेक्स में रही और यह 1.20 फीसदी तक टूटे। उसके बाद आईडी इंडेक्स 0.88 फीसदी, बैंक 0.07 फीसदी, ऑटो 0.22 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी की गिरवट रही। हालांकि एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इसमें एफएमसीजी इंडेक्स 0.11 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.05 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। वहीं, मेटल और मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही और दोनों आधे फीसदी से अधिक गिरे। बात अगर हैवीवेट शेयरों का करें तो इसमें मिला जुला असर रहा।

Adani Ent. बनी टॉप लूजर्स

मंगलवार को जो कंपनियां टॉप गेनर्स हैं, उसमें NTPC, Britannia, RIL, Tata Steel, Power Grid, Divis Labs और Tata Consumer हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Adani Ent., Apollo Hospital,Coal India Ltd, Bajaj Auto, Tata Motors, UPL और HDFC Life हैं।

इतने शेयर रहे बढ़त पर


बीएसई के मुताबिक, मंगलवार को बाजार में 3597 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1460 शेयर हरे निशान पर रहे। 1992 शेयर लाल निशान पर हैं,जबकि 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को 2 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

सोमवार को रही गिरावट

30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 311 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 60,691 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 100 अंक या 0.56% गिरकर 17,845 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News