Share Market Update Today: FMCG इंडेक्स खरीदारी से उभरा बाजार, सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, Power Grid टॉप गेनर्स

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार सुबह की गिरावट के उभरते हुए शाम के वक्त दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। इसी के साथ शेयर बाजार लगातार तीन दिन की तेजी पर बंद हुआ।

Update:2023-04-26 09:19 IST

Share Market Update Today: दुनिया भर के बाजारों से मिले जुले संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन किया है। एफएमसीजी इंडेक्स में हुई खरीदारी ने बाजार के सुबह की गिरावट से उभरते हुए तेजी पर लाकर खड़ा किया और लगाता तीन दिन तेजी पर रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त पर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ। आज शाम के वक्त सेंसेक्स 0.28 फीसदी मजबूत होते हुए 60 हजार के पार जाकर बंद हुआ।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में 169.87 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी रही और यह 60,300.87 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 44.35 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 17,813.60 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स से 30 शेयर में से 21 शेयर हरे निशान, जबकि 9 शेयर गिरावट पर रहे।

सारे इंडेक्स हरे निशान पर

आज के कारोबार में शेयरों हर तरफ खरीदारी ही खरीदारी का माहौल रहा, इस वजह से निफ्टी के सारे प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में रही और यह 0.71 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 0.29 फीसदी, बैंक 0.35 प्रतिशत, ऑटो 0.35 प्रतिशत, फार्मा 0.01 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.22 फीसदी मजबूत हुए। वहीं, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में तेजी पर है। इसमें मीडिया 0.19 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.36 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए, जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान पर रहे और यह 0.44 फीसदी टूटे। बात अगर हैवीवेट शेयरों के कारोबार की करें तो इसमें रैली रही।

Power Grid टॉप गेनर्स

टॉप गेनर्स की लिस्ट में Power Grid, Nestle India, Tata Consumer, IndusInd Bank, L&T, HCL Tech और SBI Life हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, Adani Ports SEZ, Bajaj Auto, Bajaj Finserv, NTPC, RIL और Kotak Bank शामिल हैं।

मंगलवार को सेंसेक्स निफ्टी का हाल

30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 75 अंक या 0.12% बढ़कर 60,132 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 26 अंक या 0.15% बढ़कर 17,769 पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News