Share Market Update Today: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बना तूफान, सेंसेक्स 1000 अंक उछाल

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी पर खुले थे और उससे कहीं तेजी पर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से अधिक तेजी पर बंद हुए। निवेशकों ने एक दिन के अंदर 3.4 लाख करोड़ रुपए कमाए।

Update: 2023-03-31 03:35 GMT

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से आए पॉजिटिव सेंटमेंटी और बाजार में आईटी और बैंक में हुई शानदारी खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में काफी दिनों बाद शुक्रवार को दामदार जोश दिखा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेकक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से अधिक तेजी पर जाकर बंद हुए। शेयर बाजार में यह तेजी काफी दिनों बाद देखने को मिली है। सेंसेक्स 59 हजार पर जाकर क्लोज हुआ। वहीं, आखिरी दिन निवेशकों की भी खूब बल्ले बल्ले रहे और जमकर पैसा कमाया।

शुक्रवार शाम 3.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 1,022.46 अंक या 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58, 982.55 के स्तर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 272 अंक या 1.59 फीसदी की उछाल के साथ 17,352.70 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 2 शेयर बढ़त पर रहे। इंट्राडे में निवेशकों ने करीब 3.4 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।

सुबह भी थी तेजी

इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी पर खुला था। सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स में 446.73 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी रही और यह 58,406.82 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 132.30 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी रही और यह 17,213 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 300 अंक तेजी पर,जबकि निफ्टी 17,200 अंकों की उछाल पर था।

आईटी 2 फीसदी से अधिक मजबूत

शुक्रवार को कारोबार में शेयरों में चौतरफा खरीदारी ही खरीदारी रही। इस वजह से निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक तेजी पर रहे। सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में रही और यह 2.45 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक 1.75 फीसदी, ऑटो 1.01 फीसदी, फार्मा 0.62 फीसदी, एफएमसीजी 1.06 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.49 फीसदी मजबूत हुए। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स भी आधे फीसदी से अधिक तेजी पर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी तेजी रही।

ये कंपनियां रही बढ़त पर

शुक्रवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में RIL, Nestle India, Infosys, ICICI Bank, Tata Motors, TCS और Tech Mahindra हैं। वहीं, टॉप गेनर्स की लिस्ट में Apollo Hospital, Sun Pharma, Adani Ports SEZ, Asian Paints, Bajaj Finance, Maruti Suzuki और Titan Company शामिल हैं।

बुधवार को सेंसेक्स 346 अंक उछाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ था। बुधवार को शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 346 अंक या 0.60% बढ़कर 57,960 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 129 अंक या 0.76% बढ़कर 17,081 पर बंद हुआ था। उसके अगले दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। रामनवमी के चलते आधिकारिक छुट्टी की वजह से घरेलू शेयर बाजार बंद था।

Tags:    

Similar News