Gold Silver Price Today: यूपी में क्‍या है सोने-चांदी का रेट, जारी हो गए नए भाव

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं।;

Report :  Viren Singh
Update:2024-04-25 07:09 IST

Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया) 

Gold Silver Price Today: उत्तर प्रदेश में 25 अप्रैल को सोना और चांदी के नए भाव आ गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को फिर सोना महंगा हो गया है, जबकि चांदी के दाम से लोगों को राहत मिली है। सोना 500 रुपये करीब उछला है और चांदी 100 रुपए किलो सस्ती हुई है। बीते कई दिनों से जारी तेजी के बाद लोगों को कल ही सोने के भाव से राहत मिली थी कि आज फिर यह महंगा हो गया है। ऐसे में अगर आप आज बाजार से सोना लेने जा रहे हैं तो एक आपको अधिक दाम खर्च करने पड़ेंगे।

आज सोना इतना टूटा

लखनऊ बुलियन मार्केट में गुरुवार को सोना महंगा हुआ है।24 कैरेट सोना 490 रुपये उछला है और यह 72,800 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 450 रुपये तेज होकर 66,750 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोना 1530 रुपये कम होकर 72,130 रुपए 10 ग्राम पर था। इसी तरह 22 कैरेट सोना 14,00 रुपये टूटकर 66,300 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड किया था।

चांदी 100 रुपए उछली

लखनऊ में गुरुवार को चांदी हल्की तेजी हुई है। आज यह 100 रुपए उछली है। इसके बाद यह 82,900 रुपए किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को इसमें 2500 रुपए की गिरावट आई थी। इसके बाद यह 83000 रुपये किलो पर आ गई थी।

अन्य शहर में सोने का भाव

कानपुर

66,750 (22 कैरट)

72,800 (24 कैरट)

आगरा

66,750 (22 कैरट)

72,800 (24 कैरट)

नोएडा

66,750 (22 कैरट)

72,800 (24 कैरट)

गाजियाबाद

66,750 (22 कैरट)

72,800 (24 कैरट)

वाराणसी

66,750 (22 कैरट)

72,800 24 कैरट)

मथुरा

66,750 (22 कैरट)

72,800 (24 कैरट)

जानिए कैसे तय होते हैं सोना चांदी के दाम?

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई चीजों की वजह से आता है। इसमें ज्वैलर्स के इनपुट, दुनिया भर में सोने की मांग, मुद्रा मूल्यों में भिन्नता, वर्तमान ब्याज दरें और सरकारी नियम शामिल होते हैं। इसके अलावा वैश्विक आर्थिक स्थितियां और अमेरिकी डॉलर की मजबूती भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों को प्रभावित करती हैं। बता दें कि सर्राफा बाजार में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें भाव

बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। वहीं लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News