Sone Ka Bhav: त्योहार से पहले सोना चांदी हुआ महंगा, जानें आज का रेट

Sone Ka Bhav: अगर आप सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले जरूरी है कि आपको दोनों कीमती धातुओं की कीमत के बारे में पता हो, तो चलिए जानते हैं क्या है आज का सोने चांदी का भाव।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-08-28 15:45 IST

सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट

Sone Ka Bhav: भारत में इस वक्त त्योहार की सीजन शुरू है, ऐसे में लोग जमकर सोने और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन आज यानी शनिवार को दोनों कीमती धातुओं के बढ़ते भाव ने ग्राहकों को झटका दिया है। जी हां, आज सोने चांदी का भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस समय सोने का भाव (Is Samay Sone Ka Bhav) 30 रुपये बढ़ गया है, जबकि आज चांदी की कीमत में 800 रुपये प्रति किलोग्राम का बंपर उछाल आया है। 

जाहिर है कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी कीमतों में तेजी देखी गई थी। बात करें आज कीमतों में हुए बदलाव के बाद सोने का भाव कितना है तो (Sone Ka Bhav Kitna Hai) 22 कैरेट सोने का भाव 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम प्रति दस ग्राम 47,650 रुपये हो चुका है। 

वहीं आज का चांदी का भाव (Aaj Ka Chandi Ka Bhav) 800 रुपये उछाल के बाद प्रति किलोग्राम 63,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। तो चलिए जानते हैं कि आज महानगरों में सोने और चांदी की कीमत (Sone Chandi Ki Kimat) क्या है?   

गोल्ड (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

महानगरों में आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)?

शहर22 कैरेट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली

46,700 रुपये 

50,930 रुपये 

मुंबई

46,650 रुपये 

47,650 रुपये 

चेन्नई

45,070 रुपये 

49,170 रुपये 

कोलकाता

47,100 रुपये 

49,800 रुपये 

लखनऊ

46,700 रुपये 

50,930 रुपये

पुणे

45,880 रुपये 

49,120 रुपये 

बेंगलुरु

44,550 रुपये 

48,600 रुपये

हैदराबाद

44,550 रुपये 

48,600 रुपये 

अहमदाबाद

47,050 रुपये 

49,020 रुपये 

आज चांदी का भाव क्या है (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)?

शहरआज चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली

63800 रुपये

मुंबई

63800 रुपये

चेन्नई

68700 रुपये

कोलकाता

63800 रुपये

लखनऊ

63800 रुपये

पुणे

63800 रुपये

बेंगलुरु

63800 रुपये

हैदराबाद

68700 रुपये

अहमदाबाद

63800 रुपये

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News