Sone Ka Bhav: महीने भर में सोने के भाव में आई गिरावट, मई से जून में इतना सस्ता हुआ Gold

Sone Ka Bhav: पिछले एक महीने में सोना 500 रुपए सस्ता हो गया है। एक मई को सोने का भाव 44, 170 रुपए था, जो की मई के अंत कर बढ़ कर 46700 रुपए (22 कैरेट) हो गया। वहीं एक महीने मे यानि 30 जून तक सोने का भाव 46200 रुपए हो गया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shivani
Update:2021-06-30 08:54 IST

Sone Ka Bhav (Concept Image)

Sone Ka Bhav: कोरोना संकट के बीच भारतीय सर्राफा कारोबार पर काफी असर पड़ा। सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) में पिछले एक साल में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि बीच बीच में सोने के भाव (Gold Rate) में इजाफा भी देखने को मिला तो वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ki Kimat) भी बढ़ गयी। इसी कड़ी में पिछले दस दिनों में सोने की कीमतों (Sone Ki Kimat) में आए उतार चढाव के बाद 20 रुपए की कमी हुई तो वहीं चांदी का दाम (Chandi Ka Dam) भी 400 रुपये तक महंगा हो गया।

सोना- चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav)

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) ने सोने का भाव आज का जारी किया है। गोल्ड प्राइज (Gold Price) में आज 40 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी का रेट (Chandi Ka Rate) भी 100 रुपए किलो बढ़ गया है।

आज सोने का भाव क्या हैै (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)

आज सोने का भाव 40 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 46200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 20 जून को 22 कैरेट सोने का भाव 46220 रुपए था। ऐसे में सोना दस दिनों में 20 रुपए सस्ता हो गया। इसके पहले लगातार दो दिन सोने के भाव स्थिर बने रहे। 

आज चांदी का भाव क्या (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)

आज चांदी के भाव (Chandi Ka Bhav) की बात करें तो एक किलो चांदी 68,000 रुपए हो गई है। लगातार 4 दिन चांदी की कीमत में कोई बदलाव न होने के बाद 30 जून को चांदी 100 रुपए किलो मंहगी हो गई। 20 जून यानि 10 दिन पहले तक चांदी (Silver Rate) 68,600 रुपए की थी। 10 दिनों में चांदी की कीमत में 400 रुपए बढ़ोतरी हो गई।

आपके शहर में Gold Price

शहर

22 कैरेट सोने का भाव (22 Carat Gold Rate)

24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Rate)

दिल्ली में सोने का भाव (Delhi Gold Price)

46,15050,250

मुंबई में सोने का भाव (Gold Price in Mumbai)

46,20047,200

चेन्नई में सोने का भाव (Chennai Gold Rate)

44,35048,400

कोलकाता में सोने का भाव (Kolkata Me Gold Rate)

46,67049,220

लखऩऊ में सोने का भाव (Lucknow Me Sone Ka Bhav)

46,15050,250

बेंगलुरु में सोने-चांदी का भाव (Bangalore Gold Price)

44,11048,110

हैदराबाद में सोने का भाव (Gold Price in Hyderabad)

44,11048,110

पुणे में सोने का भाव (Pune Gold Rate)

46,20047,200

अहमदाबाद में सोने का भाव (Ahmedabad me Sone Ka Bhav)

46,50048,500

मई में सोने का भावः 

पिछले एक महीने में सोना 500 रुपए सस्ता हो गया है। एक मई को सोने का भाव 44, 170 रुपए था, जो की मई के अंत कर बढ़ कर 46700 रुपए (22 कैरेट) हो गया। वहीं एक महीने मे यानि 30 जून तक सोने का भाव 46200 रुपए हो गया। ऐसे में 30 मई से 30 जून तक सोने के दामों में उतार चढ़ाव के बाद 500 रुपए की कमी आई। 

Tags:    

Similar News