Sone Ka Bhav : सोना-चांदी की कीमतों में फिर बड़ी गिरावट, इन्वेस्ट करने के लिए यही है बेस्ट टाइम
शादियों का सीजन शुरू हो गया है। सर्राफा बाजार में हलचल है। लेकिन, उस लिहाज से सोने (sone ka bhav) और चांदी (chandi ka bhav) का भाव ऐसे स्तर पर है, जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।;
Gold-Silver Price Today : शादियों का सीजन शुरू हो गया है। सर्राफा बाजार में हलचल है। लेकिन, उस लिहाज से सोने (sone ka bhav) और चांदी (chandi ka bhav) का भाव ऐसे स्तर पर है, जिसे खरीदना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। खासकर, उन लोगों के लिए जो भविष्य के लिए निवेश के मकसद से गोल्ड और सिल्वर (gold aur silver ka rate) में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
वहीं, बात करें चांदी की कीमतों की तो इस धातु में भी नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिली है। 'गुड रिटर्न्स' वेबसाइट की मानें, तो सोने और चांदी की कीमतें पिछले साल के इसी वक्त की तुलना में काफी कम है। जबकि, पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बाजार पहले से प्रभावित था। बता दें, कि सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के उच्च स्तर पर था। उस तुलना में सोने की कीमत अब भी काफी कम है।
आज सोने का भाव क्या है (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai)
देशभर में आज गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत 51,100 रुपए है। बुधवार की तुलना में गुरुवार 25 नवंबर 2021 को सोने के भाव में 400 रुपए की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, आज 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 46 हजार 850 रुपए है, जो कल बुधवार को 47 हजार 200 रुपए था। यानी, 350 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।
आज चांदी की क्या है कीमत (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai)
पिछले हफ्ते से चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार को चांदी की कीमत 62,700 रुपए प्रति किलोग्राम है। जो कल यानी बुधवार की कीमत 64,000 रुपए से 1,300 रुपए कम है। मतलब, चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट का दौर जारी है।
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,559 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 36,472 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 45,590 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,55,900 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)
-01 ग्राम सोने की कीमत 4,849 रुपए
-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 38,792 रुपए
-10 ग्राम सोने की कीमत 48,490 रुपए
-100 ग्राम सोने की कीमत 4,84,900 रुपए
इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स
अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।