Stock Market: बजट 2024 से पहले शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास, निवेशकों हुई बल्ले बल्ले

Stock Market Opening Bell: स्टॉक मार्केट में एक बार फिर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड ऐसे समय छुआ है, जब केंद्र की मोदी सरकार 3.0 अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।

Report :  Viren Singh
Update: 2024-06-18 05:31 GMT

Stock Market Opening Bell (सोशल मीडिया) 

Stock Market Opening Bell: केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के बाद से लगातार भारतीय शेयर बाजार में हरियाली का दौर जारी है और निवेशकों की जमकर कमाई हो रही है। इसकी बानगी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कारोबारी शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ की है। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर ओपन हुए। सेंसेक्स 77000 का आंकड़ा पार करते हुए अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया, जबकि निफ्टी 23,553 अंक से अधिक का आंकड़ा पार करते हुए अपना नया मुकाम बनाया है। स्टॉक मार्केट में एक बार फिर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड ऐसे समय छुआ है, जब केंद्र की मोदी सरकार 3.0 अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।

सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल पर

मंगलवार में आई तेजी से पहले शेयर बाजार लगातार तीन बंद था। शनिवार और रविवार को बाजार में साप्ताहिक अवकाश था। सोमवार को बाजार बकरीद की वजह से बंद था, लेकिन जब मंगलवार को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन खुला तो बीएसई का सेंसेक्स 200 अंकों की अधिक तेजी के साथ खुला और यह 77,326 के स्तर पर पहुंचकर नया ऑल टाइम हाई लेवल बना दिया। सुबह 9.30 बजे शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 226.62 (0.29%) अंकों की बढ़त के साथ 77,244.17 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 77,326.80 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 78.91 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 23,544.50 पर कारोबार किया। कुछ दी देर में यह इंडेक्स 23,573.85 अंकों को टच कर लिया और अपना नए ऑल टाइम हाई पर बना दिया। आज बाजार में आई तेजी का कारण आईटी शेयरों में हुई जमकर खरीदारी रही है।

211 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई के 30 शेयरों की बात करें तो आज की तेजी में इंडेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए, जबकि 5 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी 50 इंडेक्स में 32 शेयरों में तेजी है, जबकि 18 शेयर गिरावट पर हैं। सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 254.71 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 77,247.48 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 73.60 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 23,539.20 अंकों पर ट्रेंड कर रहा है। बीएसई पर आज 3018 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2245 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 580 में गिरावट का रुझान है और 193 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 211 शेयर एक साल के हाई और 9 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए।

एक दिन आया 2.4 लाख करोड़ रुपए उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,34,88,147.51 करोड़ रुपये था। 18 जून 2024 मंगलवार को मार्केट खुलते ही यह 4,36,92,883.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी एक दिन के अंदर बाजार में निवेशकों की पूंजी 2,04,735.53 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News