मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार (1 जनवरी) को सुस्ती दिखी। साल के पहले दिन शेयर बाजार खुले व सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.10 बजे 14.18 अंकों की गिरावट के साथ 34,042.65 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,523.25 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34059.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी मामूली 1.00 अंकों की बढ़त के साथ 10,531.70 पर खुला।
आईएएनएस