Stock Market ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ा ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड

Stock Market Today: बुधवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का लेवल छुआ। सेंसेक्स 500 अंक की तेजी के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Newstrack :  Network
Update:2024-07-03 11:58 IST

Stock Market Today (सोशल मीडिया) 

Stock Market Today: अपनी अजेय रैली को जारी रखते हुए भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने फिर इतिहास रच दिया है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे गए हैं। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक को पार पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,292 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को भी कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। बाजार में आज तेजी की वजह से एचडीएफसी बैंक के शेयर रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने हिस्ट्री बना दिया है।

सेंसेक्स और निफ्टी इतने पर पहुंचा

बुधवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का लेवल छुआ। सेंसेक्स 500 अंक की तेजी के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,300 के स्तर पर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, मेटल और ऑटो इंडेक्स शेयर्स में देखने को मिली रही है, जबकि IT और एनर्जी इंडेक्स के शेयर्स में गिरावट है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर हैं। 5 शेयर लाल निशान पर कारोबार रहे हैं।

एचडीएफसी के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछला

एचडीएफसी बैंक के शेयर आज 3.66% बढ़कर 1794 रुपए के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।। निफ्टी 50 वर्तमान में 136 अंकों की बढ़त के साथ 24,260 पर कारोबार कर रहा है, जिसमें अकेले एचडीएफसी बैंक का योगदान 69.6 अंक या कुल लाभ का 51% है।

बैंक में घटी एफआईआई हिस्सेदारी

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल के बाद इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की हिस्सेदारी घटकर 55% से नीचे आ गई, जिसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि इससें एमएससीआई प्रवाह में वृद्धि होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बैंक का स्वामित्व 55% से नीचे चला जाता है, तो इससे एमएससीआई भार में वृद्धि हो सकती है। एमएससीआई ईएम इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वर्तमान वेट लगभग 3.8% है।

जानिए क्या है HDFC बैंक में विदेशी निवेश की सीमा

वेल्थ मैनेजर नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने एक नोट में कहा, यदि एफआईआई अपनी हिस्सेदारी 55.50% से घटाकर 55% से नीचे ले आते हैं तो भार में 3.8% से 7.2% और फिर 7.5% तक का महत्वपूर्ण परिवर्तन हो सकता है, जिससे संभावित रूप से $3.2 बिलियन से $4 बिलियन का प्रवाह हो सकता है। बीएसई डेटा के अनुसार एचडीएफसी बैंक में विदेशी निवेश की सीमा 74% है।

इस साल सेंसेक्स 10 फीसदी उछला

इस साल लेकर अब तक सेंसेक्स में 10% तेजी के साथ बढ़ा है, जबकि बीते 1 साल में इसमें 22 फीसदी की तेजी रही थी। सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे हैं। 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था। अब, यानी 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा लगे थे।


Tags:    

Similar News