UP Gold Silver Price Today: सोना 390 रुपए सस्ता, चांदी 1 हजार रुपये टूटी, जानिए अब अपने शहर का नए रेट

UP Gold Silver Price 14 September 2023: बुलियन मार्केट में हर दिन सोना-चांदी यानी गोल्ड एंड सिल्वर के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-09-14 05:30 IST

UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया) 

UP Gold Silver Price Today 14 September 2023: यूपी बुलियन मार्केट में 14 सितंबर को कीमती आभूषण सोना चांदी की कीमतें जारी हो गई हैं। प्रदेश में गुरुवार को सोना और चांदी के भाव जोरदार की गिरावट आई है। सोना 300 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी एकमुश्त 1000 रुपये प्रतिकिलो सस्ती हुई है। भाव गिरने के बाद चांदी 73 हजार रुपये पर आ गई है। इससे पहले कल इसके भाव में 500 रुपये की तेजी आई थी। अगर आज बाजार से कीमती आभूषण को खरीदने जा रहे हैं तो दिन सबसे अच्छा है।

सोना 390 रुपये टूटा

लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में जोरदार गिरावट आई है। आज 24 कैरेट सोना 390 रुपये सस्ता होकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 340 रुपये घटा है, जिसके बाद यह बाजार में 54,650 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को शहर में 24 कैरेट सोना 59,960 रुपये और 22 कैरेट सोना 54,990 रुपये पर था।

चांदी 1 हजार रुपये हुई सस्ती

लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी के भाव एकाएक 1 हजार रुपये की गिरावट आई है। इसके बाद चांदी 73,500 रुपये किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी के भाव में 500 रुपये की तेजी आई थी और यह 74,500 रुपये किलो पर कारोबार किया।

यूपी के जिलों के सोने के लेटेस्ट भाव

कानपुर

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

आगरा

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

नोएडा

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

गाजियाबाद

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

वाराणसी

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

मथुरा

54,650 (22 कैरट)

59,600 (24 कैरट)

हर जारी होते हैं कीमती आभूषण के नए भाव

दरअसल, बुलियन मार्केट में हर दिन सोना-चांदी यानी गोल्ड एंड सिल्वर के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से गोल्ड सिल्वर के रेट जारी नहीं किये जाते हैं। अगर किसी ग्राहक को सोना चांदी का सही भाव जानना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसको देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के नए रेट्स मिल जाएंगे।

आखिर कैसे बदलते हैं सोने के भाव

गोल्ड सिल्वर के रेट्स में उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों से प्रभावित होते हैं, इसमें प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के इनपुट भी शामिल हैं। वैश्विक सोने की मांग, देशों में मुद्रा मूल्य, ब्याज दरें और सरकारी सोने के व्यापार नियम जैसे कारक इन परिवर्तनों में योगदान करते हैं। इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसी वैश्विक घटनाएं भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों पर अपना असर डालती हैं।

Tags:    

Similar News