लखनऊ में तैयार हुआ Para-Athletics Stadiumउत्तर... ... Aaj Ki Taza Khabar 27 जून 2021: पढ़िए आज की बड़ी खबरें और सुर्खियां

लखनऊ में तैयार हुआ Para-Athletics Stadium

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के लिए सौगात लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगों को देखते हुए लखनऊ में राज्य सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं देने जा रही हैं। यह स्टेडियम शकुंतला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास यूनिवर्सिटी में भव्य तौर पर तैयार हो गया है। दिव्यांगों के लिए इस स्टेडियम का उद्घाटन सीएम अगले महीने करेंगे। दिव्यांगों का यह स्टेडियम पूरे भारत में पहला होगा। इसमें दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए पैरा ओलम्पिक और एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को आयोजन किया जाएगा।

Para-Athletics Stadium Lucknow: योगी सरकार की देखरेख में तैयार, Para ओलंपिक जैसे खेलों का हो सकेगा सीधा प्रसारण

Update: 2021-06-27 06:42 GMT

Linked news