Aaj Ki Taza Khabar 27 जून 2021: पढ़िए आज की बड़ी खबरें और सुर्खियां
Aaj Ki Taza Khabar: 27 जून 2021 की बड़ी खबरें, आप यहां पर पढ़िए उन खबरों को जो आज सुर्खियों में रहीं। पढ़ें ताजा खबरें और प्रमुख समाचार;
आज की ताजा खबर (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)
Aaj Ki Taza Khabar: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर।
रक्षा मंत्री आज करेंगे लेह-लद्दाख का दौरा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह और पूर्वी लद्दाख का दौरा करने वाले हैं। रक्षा मंत्री का पूर्वी लद्दाख का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वो पूर्वी लद्दाख में सेना की तैयारियों और सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री फॉरवर्ड लोकेशन पर भी सेना की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। इसके अलावा राजनाथ बीआरओ की ओर से हाल में तैयार की गई सड़कों व ब्रिजों का भी उद्घाटन करेंगे।
रक्षा मंत्री आज करेंगे पूर्वी लद्दाख का दौरा, चीन से टकराव के बीच सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा
PM मोदी आज मन की बात के जरिए देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Program) 'मन की बात' (Mann ki Baat) के जरिए देश को सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री कोरोना, देश में चल रहे टीकाकरण की प्रक्रिया और मानसून की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होता है।
Mann ki Baat : पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात', जानें किस स्थिति पर होगी चर्चा
जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका
Jammu Airport Explosion: रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास जोरदार धमाका हुआ है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस को मिली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। अब तक इस धमाके की वजह नहीं पता चली है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है।
Jammu AirportExplosion: जम्मू से बड़ी खबर, एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पासधमाका, कई घायल
दिल्ली में अनलॉक 5 का एलान
दिल्ली में कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की पांचवी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत जिम और योग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। साथ ही अब मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की भी छूट मिली है। हालांकि घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अनलॉक 5 के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने छूट का ऐलान किया है।
Delhi Unlock 05: दिल्ली में अनलॉक 5 प्रक्रिया शुरू, यहां जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
आज के मौसम का हाल
रविवार यानि 27 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार में येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। यहां कई जगहों पर वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं।
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग ने यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की जताई आशंका, जानें आज का हाल
पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल का दाम (Petrol Ki Kimat) और डीजल की कीमत (Diesel Ki KImat) में इजाफा हो रहा है। आज यानी रविवार को पेट्रोल का भाव (Aaj Petrol Ka Bhav) 35 पैसे बढ़ा है। इसके साथ ही आज डीजल का भाव (Diesel Ka Bhav) भी 35 पैसे बढ़ा है।
Petrol Ka Dam: पेट्रोल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर, डीजल की कीमतें भी 100 के पार
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
69 हजार शिक्षक भर्ती में सोमवार से होगी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच
मेरठ में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, पुष्टि के लिए भेजे गए सैंपल
उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक गांव में चार आशा कार्यकर्ताओं में संक्रमण मिलने के बाद डेल्टा वेरिएंट की आहट की संभावना को लेकर जांच शुरू हो गई है। चारों आशा कार्यकर्ताओं के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ पुणे भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी कि कहीं ये डेल्टा प्लस वेरियंट तो नहीं है?
घोटाले का आरोप लगाने वालों पर होगी कार्रवाई! मंदिर ट्रस्ट के निशाने पर प्रियंका गांधी व AAP नेता
UP Politics: चाचा शिवपाल ने दिए भतीजे अखिलेश के साथ आने के संकेत
बलरामपुर में सिर्फ 6 पंचायत सदस्यों वाली BJP की कैसे हुई जीत? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
कौन हैं आरती तिवारी? 21 साल की उम्र में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर खिला कमल
Jhansi News: जिला पंचायत अध्यक्ष (Zilla Panchayat President) पद पर भाजपा (BJP) का कमल खिल गया है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पवन गौतम ने लाव लश्कर के साथ पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। वहीं, कि समाजवादी पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पार्टी की प्रत्याशी आशा कमल गौतम के प्रस्तावक के नहीं पहुंचने के कारण वह नामांकन दाखिल नहीं कर सकी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की इस कामयाबी में समाजवादी पार्टी में व्याप्त अंदुरुनी राजनीत से भी जोड़ा जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पर खिला भाजपा का कमल, समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका
नमाज पढ़ी, इस्लाम नहीं कबूला
Religious Conversion: यूपी में धर्मांतरण की घटनाओं के बीच मेरठ जनपद में हत्या के मामले में जेल में बंद ताराचंद ने दाढ़ी कटवा दी है। हिंदू संगठन के लोगों ने जेल में उसके धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया। गांव के कुछ लोग उस पर धर्मांतरण की बात कहने का जबरन दबाव बना रहे हैं। लेकिन उसका कहना है कि उसने सिर्फ नमाज पढ़ी है, इस्लाम कबूल नहीं किया है। ताराचंद वर्ष 2017 से जेल में बंद था।
Religious Conversion in Jail: सिर्फ नमाज पढ़ी, इस्लाम नहीं कबूला, जानें ताराचंद की क्या है सच्चाई
लखनऊ में तैयार हुआ Para-Athletics Stadium
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के लिए सौगात लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगों को देखते हुए लखनऊ में राज्य सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं देने जा रही हैं। यह स्टेडियम शकुंतला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास यूनिवर्सिटी में भव्य तौर पर तैयार हो गया है। दिव्यांगों के लिए इस स्टेडियम का उद्घाटन सीएम अगले महीने करेंगे। दिव्यांगों का यह स्टेडियम पूरे भारत में पहला होगा। इसमें दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए पैरा ओलम्पिक और एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को आयोजन किया जाएगा।
बसपा और एआईएमआईएम का नहीं हो रहा गठबंधन
बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर साफ किया है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दल से गठबन्धन नहीं करेगी। करेगी। पार्टी अकेले अपने दम पर विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए बसपा और एआईएमआईएम के गठबंधन की बात का खंडन किया और कहा कि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।