Jhansi News :जिला पंचायत अध्यक्ष पर खिला भाजपा का कमल, समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका

Jhansi News :जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर SP प्रत्याशी आशा कमल गौतम के प्रस्तावक नहीं पहुंचने पर नामांकन दाखिल नहीं कर सकी।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-27 06:28 GMT

जिला पंचायत अध्यक्ष पर खिला भाजपा का कमल

Jhansi News : जिला पंचायत अध्यक्ष (Zilla Panchayat President) पद पर भाजपा (BJP) का कमल खिल गया है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पवन गौतम ने लाव लश्कर के साथ पहुंच कर नामांकन दाखिल किया, तथा नामांकन के पूरे समय पूर्वान्ह 3:00 बजे तक वह नामांकन कक्ष में ही बैठे रहे।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पार्टी की प्रत्याशी आशा कमल गौतम के प्रस्तावक के नहीं पहुंचने के कारण वह नामांकन दाखिल नहीं कर सकी। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की इस कामयाबी में समाजवादी पार्टी में व्याप्त अंदुरुनी राजनीत से भी जोड़ा जा रहा है।

घंटों में धराशाई हो गई सपा की रणनीति

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विगत दिवस यहां जोर शोर से संघर्ष करने का पत्रकार वार्ता में ऐलान किया था लेकिन कुछ ही घंटों में सपा की रणनीति धराशाई हो गई। समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी आशा कमल गौतम के प्रस्तावक के रूप में जिला पंचायत सदस्य हेमंत सेठ को प्रस्तावक बनाया था लेकिन वह पूरे एमएलसी श्याम सुंदर सिंह के आवास पर नहीं पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का 11:00 बजे पूर्व एम एल सी श्यामसुंदर सिंह के आवास पर आना शुरू हो गया था लेकिन प्रस्तावक के न पहुंचने से सब पर पानी फिर गया। इसे समाजवादी पार्टी की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर पूर्वान्ह 12 एकत्रित हुए ,वहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचे ।


जिला पंचायत अध्यक्ष

कलेक्ट्रेट में गेट नंबर दो पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को बाहर रोक दिया गया तथा नामांकन कक्षा में भाजपा प्रत्याशी पवन गौतम व उनके प्रस्तावक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर आंद्रा वामसी के समक्ष नामांकन 2 सेट दाखिल नामांकन दाखिल किया। उनके प्रस्ताव को में विनीता अमर सिंह व किरन अनिल राज शामिल रहे । नामांकन के निर्धारित समय 3:00 बजे तक अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जिसके चलते पवन गौतम का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिला पंचायत के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी पहली बार अपना अध्यक्ष आसीन बनाने जा रही है।

यहां भाजपाई रहे मौजूद

भाजपा उपाध्यक्ष कमलावती, सांसद अनुराग शर्मा ,नगर विधायक रवि शर्मा, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,भाजपा जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन गौतम के पिता धनु लाल गौतम, युवा नेता आशीष उपाध्याय, रोहित गोठनकर ,मनी सरदार ,संजीव अग्रवाल लाला ,संजीव श्रृंगी ऋषि, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ता पूरे समय रुक रुक कर नारेबाजी करते रहे।

भाजपा ने हार से बचने के लिए प्रशासन का सहारा लिया : सपा

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आशा कुमार गौतम के नामांकन दाखिल न कर पाने की वजह का ठीकरा समाजवादी पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं प्रशासन पर फोड़ दिया है। पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने हार से बचने के लिए प्रशासन का सहारा लिया । उनका आरोप था कि सपा प्रत्याशी उनके पति व ससुर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई । जिला पंचायत सदस्यों को जगह-जगह रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 को बड़ा गांव थाने में, 2 रक्सा थाने व 1 सदस्य को, गरौठा थाने में रोका गया। जिला पंचायत सदस्यों पर प्रशासन ने दवाव डाला । वही सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को जिताने के लिए भाजपा ने प्रशासन का दुरुपयोग किया है प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है । पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रवक्ता केके सिंह यादव अनेक सपा नेता मौजूद रहे।

छावनी बना रहा कलेक्ट्रेट परिसर

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई थी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे गेट नंबर दो जहां से आधार नामांकन दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में प्रवेश करना था मेन गेट को बंद कर दिया गया था गेट के बाहर और अंदर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा।

Tags:    

Similar News