Raebareli News: ईंट से सिर कूचकर कर दी हत्या, मचा हड़कम्प, ग्रामीणों ने रोड को किया जाम
Raebareli News: सलोन थाना क्षेत्र के उमरन गांव का मामला है। गांव निवासी रामखेलावन पासी उर्फ घसीटे (50) पुत्र बदलू गांव में ही रहकर मजदूरी करते थे। मंगलवार की शाम वह गेहूं की सिंचाई कर घर लौटे थे।;
Raebareli News: रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस गश्ती की खुली पोल दिहाड़ी मजदूर को ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई।जिसके बाद शव को उमरन बाजार में एक दुकान के सामने फेंककर हत्यारे मौके से फरार हो गए। शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है, इस घटना से सलोन,क्षेत्र में दहशत,फैल गई है लोग बताते है की एक सप्ताह के अंदर हत्या की दूसरी घटना से लोगों में, भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने सलोन और ऊंचाहार मार्ग जाम कर दिया है।
ये था मामला
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला सलोन थाना क्षेत्र के उमरन गांव का है। गांव निवासी रामखेलावन पासी उर्फ घसीटे (50) पुत्र बदलू गांव में ही रहकर मजदूरी करते थे। मंगलवार की शाम वह गेहूं की सिंचाई कर घर लौटे थे। कुछ देर बाद बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले फिर वापस नहीं लौटे। सुबह उमरन बाजार में एक दुकान के सामने उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सिर पर ईंट से कई वार किए गए थे। शव के ऊपर एक चाकू भी रखा मिला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सलोन ऊंचाहार मार्ग को जाम कर दिया ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या की घटनाओं में कोई कार्रवाई न करने का आरोप, भी लगाता लगाया है।
वही राम देव ने बताया की पानी लगाए थे किसी ने हत्या कर दी है हम खेत में ढूंढ रहे थे जहां पर यह पानी लगाए थे पता लगा कि गांव के किनारे लास मिली है। वहीं इस संबंध में सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है टीमें गठित कर शव को पोस्ट, मॉडम के लिए भेजा जा रहा है। वही इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है कहा की जल्द ही जो भी लोग हत्या में शामिल है पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।