Raebareli Accident News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
Raebareli News: कार सड़क किनारे खड़ी करके ये लोग बगल के एक रेस्टोरेंट में गए थे। जोकि महाकुंभ से स्नान करके लौटे थे। गुरुवार की देर रात सिविल लाइन्स पुलिस चौकी के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर रिलायन्स पेट्रोल पंप के सामने यह दुर्घटना हुई।;
Raebareli News: रायबरेली में महाकुंभ जाने वाले लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर 24 घण्टे मुस्तैदी का दावा किया जाता है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रायबरेली के सबसे व्यस्तम चौराहे सिविल लाइन लगाया गया है। लेकिन कल देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नही था। कार सड़क किनारे खड़ी करके ये लोग बगल के एक रेस्टोरेंट में गए थे। जो कि महाकुंभ से स्नान करके लौटे थे।
गुरुवार की देर रात सिविल लाइन्स पुलिस चौकी के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर रिलायन्स पेट्रोल पंप के सामने यह दुर्घटना हुई। जब महाकुंभ से स्नान करके वापिस राजस्थान जा रहा एक परिवार अपनी कार रोककर रेस्टोरेंट में नाश्ता करने गया हुआ था। तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने कार को साइड से टक्कर मार दी। जानकारी पाकर लोग जमा हो गए। कार सवार लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।
ट्रक चालक लोकल था तो उसने तुरन्त फोन करके अपने मालिक को फोन कर दिया। ट्रक के मालिक ने एक मीडियेटर को मौके पर भेजा। जिसने अपनी ऊंची पहुँच का हवाला देते हुए कार चालक से बदतमीजी करके रौब झाड़ना शुरू कर दिया और कहा कि 2 हजार रुपये लो और मामला रफा दफा करो। मुकदमा तुम लिखवा नही पाओगे हम लोग लोकल हैं कुछ होगा नही। इस बीच ट्रैफिक पुलिस के सिपाही भी मौके पर आ गए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी दोनों पक्षो को लेकर चौकी ले गई।
राजस्थान के उदयपुर में बीडीओ उमेश कुमार के पद पर हैं। वह महाकुंभ से स्नान करके राजस्थान लौट रहे थे। अपनी कार खड़ी करके यह नाश्ता करने गए थे। तभी एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने ट्रक चालक से हर्जाने के लिये पैसा मांगा। लेकिन ट्रक चालक ने किसी को फोन करके बुला लिया। वह शक्श लगातार इन्हें लोकल होने का रौब दिखाकर धमकाता रहा। उमेश कुमार ने बताया कि उसका लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। लेकिन दूसरा पक्ष बोला कि हजार दो हजार लो और मामला रफा दफा करो। उन लोगों ने बदतमीजी भी की। उमेश कुमार ने ट्रैफिक पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में सीओ ट्रैफिक अमित सिंह का कहना है कि कल रात एक ट्रक व कार के बीच हुई टक्कर की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची थी। दोनों पक्ष आपस में समझौता करने में लगे थे। लेकिन कोई हल न निकलने के बाद कार चालक की तरफ से एक शिकायत पत्र दिया गया था। जो भी कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।