Newstrack की खबर का असर, पीठ पर पति को लादकर भटकने का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी CMO व आपरेटर का ट्रांसफर
Raebareli News: ऑफिस में मेडिकल के लिये उसे इधर से उधर टहलाया गया जिसमें उसे मजबूरन पति को पीठ पर लादकर इधर से उधर भटकना पड़ा। यहाँ व्हील चेयर की व्यवस्था नही थी। यदि होती तो उसे इस प्रकार से परेशान न होना पड़ता।;
Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर सीएमओ ऑफिस लेकर आने वाले वीडियो के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी और ऑपरेटर को स्थानांतरित कर दिया गया है और फोर्थ क्लास कर्मचारियों को सीएचसी बेला बेला से संबंध कर दिया है। इस मामले में जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।
यह मामला सोमवार का है। सोमवार को सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का साप्ताहिक दिन निर्धारित किया गया है। पहली बार सीएमओ ऑफिस आई महिला को जानकारी नही थी कि उसे पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिये इतनी मुश्किलें झेलनी पड़ेगी। ऑफिस में मेडिकल के लिये उसे इधर से उधर टहलाया गया जिसमें उसे मजबूरन पति को पीठ पर लादकर इधर से उधर भटकना पड़ा। यहाँ व्हील चेयर की व्यवस्था नही थी। यदि होती तो उसे इस प्रकार से परेशान न होना पड़ता।
थाना हरचंदपुर क्षेत्र देदोर की रहने वाली रिंकी ने बताया कि वह सोमवार को पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिये सीएमओ कार्यालय आई हुई थी। व्हील चेयर की कोई व्यवस्था न होने के कारण उसे मजबूरी में पति को पीठ पर लादकर करके इधर से उधर जाना पड़ा। वह चाहती हैं कि सीएमओ ऑफिस में उसके पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाये और यहाँ जो भी अव्यवस्था है उसमें सुधार किया जाए ताकि यहाँ दिव्यांग को सुविधा मिल सके।
इस मामले में सीएमओ डॉ नरेश चन्द्रा का कहना है कि सोमवार को एक महिला अपने पति का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सीएमओ ऑफिस आई थी। सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय के बाहर व्हीलचेयर की सुविधा दी गई है। हो सकता है उस दिन उस महिला को वह व्हील चेयर दिखाई न दिया हो या उसने किसी से पूछा ना हो। बाकी सोमवार के दिन सभी दिव्यांग यहाँ आते हैं उन सभी को यह जानकारी है कि यहाँ व्हीलचेयर की सुविधा रखी गई है।