Raebareli News: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में किसान की हत्या का मामला, चौबीस घंटों के अंदर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Raebareli News: मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजबी का पुरवा मजरे ऐहार गांव का था जहां 4 मार्च को खेत में पानी लगाने के दौरान गांव के दबंगों से किसान सर्वेश पाल का विवाद हुआ था।;

Update:2025-03-06 16:33 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता खेत में पानी लगाने के दौरान दबंगों ने एक किसान की पीट पीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित पांच हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजबी का पुरवा मजरे ऐहार गांव का था जहां 4 मार्च को खेत में पानी लगाने के दौरान गांव के दबंगों से किसान सर्वेश पाल का विवाद हुआ था। खेत में पानी पहुंचाने के लिये सर्वेश ने सड़क पर पॉलीथीन का पाइप डाला था दबंगों ने उस पर बाइक चढ़ा दी थी। सर्वेश पाल ने विरोध किया तो दबंगों ने सर्वेश पाल समेत उसके पक्ष में खडे दो अन्य किसानों को जमकर पीटा था। पिटाई में सर्वेश पाल की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल अजीत लोध, दीपक पासवान व दीपक यादव सहित दो अन्य को गिरफ्तार करके अभिरक्षा में जेल भेज दिया,

  • - अजीत लोध पुत्र श्रीकृष्ण उर्फ छोटेलाल, निवासी पूरे प्राण सिंह मजरे ऐहार थाना लालगंज रायबरेली।
  • - दीपक पासवान पुत्र कालीप्रसाद, निवासी डकौली थाना लालगंज रायबरेली।
  • - दीपक यादव उर्फ फास्टर पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी पूरे केसरी मजरे लोधीपुर थाना लालगंज रायबरेली।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को बहादुरगंज पुलिया लालगंज-लखनऊ रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुख्य अभियुक्त प्रदीप पासी और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

संजीव कुमार सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कई जगह दबिश दे रही है अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। 

Tags:    

Similar News