Raebareli News: दूल्हे के लिए सजी कार का तांडव, कई वाहनों को ठोंका, बाइक को 500 मीटर घसीट ले गया, अनेक घायल, एक गंभीर

Raebareli News: एक के बाद दूसरे बाइक को टक्कर मारने के बाद कार में फांसी बाइक को वह 500 मीटर तक घसीट ले गया ।इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं ।जिसमें से एक की हालत गंभीर है।;

Update:2025-03-03 10:18 IST

Raebareli News इसी बाइक को 500 मीटर घसीट ले गया कार चालक।  (Image From Social Media)

Raebareli News: ऊंचाहार थाना क्षेत्र का एक वीडियो, एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहे पर दूल्हे के लिए सजी एक कार ने जमकर तांडव मचाया। एक के बाद दूसरे बाइक को टक्कर मारने के बाद कार में फांसी बाइक को वह 500 मीटर तक घसीट ले गया ।इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं ।जिसमें से एक की हालत गंभीर है।

ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहे पर हुआ है। ऊंचाहार नगर में दूल्हे के लिए एक कार सजावट के लिए आई हुई थी ।उसके बाद कार का चालक वापस क्षेत्र के जमुनियाहार गांव बारात उठाने के लिए जा रहा था ।तभी उसने नगर के चौराहा के पास सड़क पार कर रहे मोहम्मद तलीम निवासी कस्बा ऊंचाहार की बाइक को टक्कर मार दी ।इस हादसे के बाद उसने कार मोड़ी और सामने बाइक पर खड़े रतापुर गांव के गुरशरण और सूर्या की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में गुरशरण की बाइक कार में फंस गई और कार चालक बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए नगर के एचडीएफसी बैंक तक ले गया। जहां पर लोगों ने घेर कार को रोक लिया। इस हादसे को देखकर सभी लोग दंग रह गए। चौराहा पर अफरा तफरी मच गई थी ।कार जब रुकी तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर कार चालक को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार चालक को बचाया। बताया जाता है कि कार चालक नशे की हालत में था। उधर घायलों में गुरशरण की हालत गंभीर है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

Tags:    

Similar News