Raebareli अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी डॉ, यशवीर सिंह ने एक नई मुहिम के तहत

Raebareli News: अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जिले में 408 मोबाइल, 41 टैबलेट, 11 प्रिंटर, 120 पेन ड्राइव, 22 कंप्यूटर हार्ड डिस्क और 11 फॉरेंसिक किट बांटी गई हैं।;

Update:2025-03-04 17:44 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: नए कानूनों के तहत रायबरेली पुलिस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू की गई है। पुलिस लाइन में जनपद के सभी थानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का वितरण अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जिले में 408 मोबाइल, 41 टैबलेट, 11 प्रिंटर, 120 पेन ड्राइव, 22 कंप्यूटर हार्ड डिस्क और 11 फॉरेंसिक किट बांटी गई हैं। साथ ही 1320 रिम पैकेज भी दिए गए हैं। टैबलेट मुकदमों के विवेचक को दिए गए हैं। मोबाइल बीट पुलिसकर्मियों को सौंपे गए हैं। बीट पुलिसकर्मी अब साक्ष्य ऐप के जरिए घटनास्थल के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोंगिट्यूड और लैटिट्यूड के साथ अपलोड करेंगे। इससे मिले साक्ष्य न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ पेश किए जाएंगे।

विवेचक अपने टैबलेट में विवेचना ऐप के जरिए मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट और फोटो अपलोड करेंगे। उच्च अधिकारी इन रिपोर्ट को देखकर जांच की प्रगति पर नजर रख सकेंगे। यह व्यवस्था पीड़ितों और पुलिस, दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस डिजिटल अपग्रेड से पुलिस की कार्यप्रणाली आधुनिक होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

Tags:    

Similar News