Raebareli News: सज धज कर तैयार बैठी रही दुल्हन, नहीं पहुँचा नाराज दूल्हा

Raebareli News: दुल्हन को जब पूरी बात मालूम हुई तो उसने भी बिलख बिलख कर रोना शुरू कर दिया...;

Update:2025-03-02 15:03 IST

Raebareli News Today Angry Groom Did Not Arrive With Wedding Procession For Dowry

Raebareli News:  रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां दूल्हे के इंतजार में दुल्हन तैयार बैठी रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। दूल्हा पक्ष दहेज की डिमांड पूरी न होने से नाराज था और इसलिए बारात नहीं लाया। दुल्हन पक्ष ने थाने में लिखित तहरीर दी है और पुलिस ने मुकदमा  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला शिवगढ़ थाना इलाके के बैंती गांव का हैं। यहाँ के रहने वाले राजेंद्र जायसवाल ने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता सीतापुर के अंकित जायसवाल के साथ तय किया था। कुछ दिन पहले धूमधाम के साथ तिलक भी चढ़ गया था। कल अंकित की बारात आनी थी। राजेंद्र जायसवाल ने अपनी हैसियत के मुताबिक बरातियों के स्वागत की भी तैयारी कर रखी थी।

उधर दुल्हन भी सज धज कर तैयार थी। लेकिन बारात तय समय से काफी देर तक नहीं पहुंची तो वधु पक्ष के लोगों को चिंता हुई। उन लोगों ने दूल्हे अंकित के पिता को फोन किया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में की गई मांग पूरी नहीं हुई इसलिये वह बारात नहीं ले गया। इतना सुनते ही राजेंद्र जायसवाल सकते में आ गए। उधर दुल्हन को जब पूरी बात मालूम हुई तो उसने भी बिलख बिलख कर रोना शुरू कर दिया।

मजबूरन राजेंद्र जायसवाल ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वर पक्ष के लोगों ने तिलक के बाद दूल्हे की नौकरी लगवाए जाने को लेकर बीस लाख नगद और चार पहिया गाडी की मांग रखी थी। शिवानी के पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए जब मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उन लोगों अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उसी का नतीजा रहा कि कल सारी तैयारियों के बाद भी बारात नहीं आई। पुलिस ने फिलहाल राजेंद्र जायसवाल की तहरीर पर वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

Tags:    

Similar News