Raebareli News: लालगंज कोतवाली क्षेत्र पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव का मामला, खेत में पानी लगाने गए लोगों पर हमला, एक की मौत, दो घायल

Raebareli News: तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सर्वेश (24)को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल संजय सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।;

Update:2025-03-05 08:26 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खेत में पानी लगाने गए तीन लोगों की पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई की गई, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव निवासी सर्वेश पाल पुत्र सूर्य बली, अमित पुत्र दिनेश तथा रती पुत्र निर्भय खेत में पानी लगाने गए थे। अमित का कहना है कि डकौली गांव के रहने वाले लगभग एक दर्जन लोगों ने अचानक पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सर्वेश (24)को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल संजय सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

-अनिल सिंह सीओ लालगंज ने बताया लालगंज सीएससी से सूचना मिली कि एक ब्राड डेड आया हुआ है तुरंत वहां पहुंचकर पता किया तो लालगंज थाना क्षेत्र के एहार गांव के पूरे अजबी के रहने वाले सर्वेश पाल जो पानी की पाइप सड़क के पार करके लगा रहे थे तभी दो लोग आए और प्राण घातक हमला किया जिसमें सर्वेश पाल की मौत हो गई, दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दो लोगों को नामजद किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टर कुमार विमल-लालगंज सीएससी ने बताया दो लोगों को लाया गया है जिसमें एक मौत हो चुकी है दूसरा अनिल को चोट ज्यादा लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Tags:    

Similar News