Raebareli News: ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Raebareli News: वीडियो शहर कोतवाली इलाके में किले बाजार मोहल्ले का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संकरे रास्ते में ट्रैक्टर बैगनार वाहन से छू गया था, इसके बाद गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर बहसी बहसा शुरू हुई।;

Update:2025-03-05 09:07 IST

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में मॉब लिंचिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक ट्रैक्टर ड्राइवर को बेकाबू भीड़ बेरहमी से पीटती नज़र आ रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर को भीड़ ने इतना पीटा कि वह ड्राइविंग सीट पर ही बेहोश हो गया। भीड़ इस हद तक बेकाबू थी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को रोकते रहे लेकिन दरिंदे बन चुके लोग खाकी की मौजूदगी में भी ड्राइवर को पीटते रहे। जब पिटाई कर रहे लोगों को एहसास हुआ कि उनकी वीडियो बन रही है तब वह लोग एक एक कर वहां से फरार हो गए। फिलहाल बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं एक व्यक्ति जिला अस्पताल आया। मोहम्मद सलीम ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिये एक युवक को लाया गया। बताया गया कि यह लड़का सड़क किनारे खड़ा था। एक ट्रैक्टर आया जो इसे रगड़ कर चला गया। बगल में एक गाड़ी भी खड़ी थी। उसे भी वह टक्कर मार के भाग गया। घायल लड़के को अस्पताल लाया गया है। जहां इसका इलाज चल रहा है।

इस मामले में शहर कोतवाली राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मौके पर मारपीट करने वाले मोहम्मद कासिम निवासी अलीपुर को पकड़ा गया है। मुकदमा रात में ही पंजीकृत कर लिया गया था। अन्य लोगों को चिन्हित करके उनकी तलाश की जा रही है। जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह नाबालिग है। बताया जा रहा है कि युवक के ट्रैक्टर से जोशियाना पुल के पास एक बाइक को टक्कर लग गई थी। जिसके बाद मोटरसाइकिल से उसका लोगों ने पीछा किया और उसे आगे संकरी गली में पकड़ लिया। हालांकि जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने नाबालिग युवक से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया की ट्रैक्टर चालक ने वैगनआर को टक्कर मार दी थी इसके बाद कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक को मारा पीटा है कोतवाली में मुकदमा लिख गया है कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News