Raebareli Accident News: सुबह-सुबह हुआ भयानक हादसा, डंपर टेंपो में टक्कर से 4 की दर्दनाक मौत

Raebareli News: NH 232 मधुकरपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर वाहन ने टेंपो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-03-03 12:27 IST

Raebareli News Today Road Accident Four Killed

Raebareli News: रायबरेली में रोड एक्सीडेंट का सिलसिला लगातार जारी है रोजाना हो रहे रोड एक्सीडेंट में काई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आज लालगंज कोतवाली क्षेत्र के NH 232 मधुकरपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर वाहन ने टेंपो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा 8 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

जाने कैसे हुआ ये हादसा 

आपको बता दें कि रायबरेली की तरफ से डंपर वाहन लालगंज आ रहा था और तभी सामने से एक टेंपो सवारियां लेकर लालगंज से आ रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई। बताया जा रहा है टेंपो में करीब एक दर्जन लोग सवार थे।

घटना की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है और सभी घायलों नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा। वहीं स्थानी लोगों ने बताया कि ऑटो लालगंज से आ रहा था और डंपर से टकरा गया। जिससे चार लोगों की मौत हो गई है और बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है। टेंपो में 12 लोग सवार थे।

क्या कहा पुलिस ने 

लालगंज थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है बाकी लोग जो घायल है उनको अस्पताल भेजा गया है। एक छोटी बच्ची को भी अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

Tags:    

Similar News