Raebareli News: हम पांच हजार दे रहे थे सीएमएस नहीं माने, उन्हें चाहिए 40 लाख का एक परसेंट

Raebareli News: जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल और अस्पताल के रिटायर्ड कर्मचारी लालचंद के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-07 18:36 IST

Raebareli News (Photo Social Media)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कर रहे हो मगर रायबरेली के जिला अस्पताल में यह नहीं लागू होता नजर आ रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल और अस्पताल के रिटायर्ड कर्मचारी लालचंद के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहा है। ऑडियो में रायबरेली के सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल द्वारा अपने ही वार्ड बॉय लाल चंद से एक पर्सेंट कमीशन मांग रहे हैं। लालचंद राय जी बराबर विनती कर रहे हैं लेकिन वह बाबू से ही संपर्क करने की बात कह रहे हैं और जब पता चलता है कि इनका पैसा 40 लाख से अधिक है तो फिर बड़ी कमीशन की बात सामने आ रही है जब उन्हें लगता है कि कहीं बात रिकॉर्डिंग तो नहीं हो रही है तो कहने लगे कि तुम मेरे पास रिश्वत की बात करने आए हो अब तो फाइल नियमानुसार ही चलेगी ऐसे में वार्ड बॉय लालचंद राय ने बताया कि हम जिलाधिकारी ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है

हमसे 31.12.2024 को हम रिटायर हो चुके है और हम अपना पैसे के लिए प्रदीप अग्रवाल सीएमएस के पास गए थे तो कहा कितना पैसा है चालीस लाख रुपए है तो कहा कि बाबू से मिल लो। हम पांच हजार और मिठाई के लिए दे रहे थे मगर नहीं माने। हम आमरण अनशन पर बैठे है। जब तक हमारा काम नहीं होगा हम बैठे रहेंगे।

पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि कमीशनखोर और भ्रष्टाचारी सीएमएस जिला चिकित्सालय रायबरेली डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए उनके आए से अधिक संपत्ति की जांच करवाने की कृपा करें।

वहीं जिला अस्पताल के सीएमस से बात करने पर पता चला की सीएम छुट्टी लेकर गए हैं उनकी जगह पर प्रभारी का चार्ज डॉक्टर जी के लाल के पास है उनके आने के बाद ही मामले पर बात हो पाएगी।

Tags:    

Similar News