Raebareli News: विंध्याचल दर्शन से लौटते समय डंफर की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल, चालक भी जख्मी

Raebareli News: सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब वे बहेरवा के निकट पहुंचे, उसी समय एक मिट्टी से लदे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।;

Update:2025-04-07 09:11 IST

: विंध्याचल दर्शन से लौटते समय डंफर की टक्कर से दो बाइक सवार युवक घायल   (photo: social media )

Raebareli News: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि डंफर चालक भी चोटिल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक विंध्याचल से दर्शन कर वापस अपने गांव उमरन लौट रहे थे।

उमरन डाकपुर निवासी सागर (19 वर्ष), पुत्र पप्पू, और बृजेश (18 वर्ष), पुत्र अमृतलाल, विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब वे बहेरवा के निकट पहुंचे, उसी समय एक मिट्टी से लदे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

डंफर पलटने से चालक भी घायल 

हादसे के बाद अनियंत्रित डंफर कुछ दूर जाकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे डंफर चालक भी घायल हो गया। संयोगवश, घटनास्थल के पास से गुजर रही पीआरवी पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को तुरंत ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त डंफर को रास्ते से हटाने के लिए हाइड्रा और जेसीबी मशीन की मदद ली। डंफर को हटाने में कुछ देर के लिए मार्ग बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से यातायात पुनः बहाल कर दिया गया।    

Tags:    

Similar News