Raebareli News: बिजली के तार में फंस जाने से शॉर्ट सर्किट से जला गेहूं का फसल

Raebareli News: रायबरेली में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया।;

Update:2025-04-09 08:54 IST

बिजली के तार में फंस जाने से शॉर्ट सर्किट से जला गेहूं का फसल (social media)

Raebareli News: रायबरेली में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। तारों से निकली चिंगारी की चपेट में आकर लगभग एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना आस पास के खेत भी नहीं बचते।

कौआ फंसने से हुआ हादसा

मामला सलोन कोतवाली इलाके के खुरहट गांव का है। यहां किसान बच्चूलाल के खेतों से होकर बिजली का तार गया है। इसी तार में कौआ फँस गया जिससे तार आपस में उलझ गए। तार आपस में उलझते ही उनमें से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी नीचे पक कर तैयार हुई गेहूं की फसल पर गिरी तो तो पूरा खेत खेत धू धू कर जलने लगा। जब तक ग्रामीण इस पर काबू पाते तब तक बच्चूलाल के एक बीघे की फसल नष्ट हो गई।

एक बीघे का नुकसान हुआ

बच्चूलाल, किसान ने बताया की बिजली की तार में कौवा फंसा था जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल जल गई है एक बीघे का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News