Raebareli News: स्ट्रेचर पर मरीज की जगह ढुलाई जा रही ईंट, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब
Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के प्रयासों के बावजूद जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। हाल ही में प्रभारी प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे ।;
स्ट्रेचर पर मरीज की जगह ढुलाई जा रही ईंट (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बहुत खराब है। मरीजों के स्ट्रेचर पर ईंट ढोने और बच्चा वार्ड में प्लास्टर गिरने जैसी घटनाएं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती हैं। वृद्ध जन वार्ड की स्थिति भी खस्ता है, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है।
रायबरेली के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई पहल की हैं, जिनमें एम्बुलेंस सेवाएं और हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं :
- एम्बुलेंस सेवाएं: 108 और 102 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1104 और 1800-180-5145 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के प्रयासों के बावजूद जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। हाल ही में प्रभारी प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। वही जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस, प्रदीप अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें कोई ईट ढुलाई की जानकारी नहीं है।