Raebareli News: तेज बारिश और बिजली के साथ बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता
Raebareli News: सरेनी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक आई है, लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है।;
तेज बारिश और बिजली के साथ बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता (Image Credit-Social Media)
Raebareli News: रायबरेली में तेज गरज और चमक के साथ हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरेनी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक आई है, लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। किसानों के माथे पर चिंता देखने को मिल रही है।पिछले, आधा घंटे से हो रही तेज बारिश से फसलों को और अधिक नुकसान हो सकता
वहीं, बे मौसम बरसात ने करवट बदल ली है, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है, खासकर गेहूं की खड़ी फसल पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, राम प्रकाश ने बताया की गेहूं की फसल बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। गेहूं भीगने से अब हल्का पड़ जाएगा और काला हो जाता है, जिससे फसल का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
किसानों की परेशानी: किसानों के माथे पर बढ़ी परेशानी, फसलों को बचाने के लिए अब उन्हें नए सिरे से रणनीति बनानी होगी।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रायबरेली जिले के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस क्षेत्र में मौसम में अस्थिरता देखने को मिल रही है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश और नमी बढ़ सकती है।