Raebareli News: शहर के हर चौराहे पर जाम, हर तरफ उमड़ रहा प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब

Raebareli News: रायबरेली में भी हर चौराहों पर दो-दो किलोमीटर का लंबा जाम देखने को मिल रहा है। वहीं इस जाम में एंबुलेंस, हाई कोर्ट व इलाहाबाद के जजों को भी जाम का सामना करना पड़ा रहा है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-09 19:02 IST

Raebareli News (Photo Social Media)

Raebareli News: अगर आप प्रयागराज जा रहे है तो समझबूझकर ही आगे बढ़े नहीं आपको जाम का झमेला देखने को जरूर मिलेगा। 144 साल बाद पड़ने वाला महाकुंभ को लेकर बात की जाए तो अभी तक भीड़ कम नहीं पड़ रही है। अगर रायबरेली की बात की जाए तो रायबरेली में भी हर चौराहों पर दो-दो किलोमीटर का लंबा जाम देखने को मिल रहा है। वहीं इस जाम में एंबुलेंस, हाई कोर्ट व इलाहाबाद के जजों को भी जाम का सामना करना पड़ा रहा है। प्रयागराज मे फिर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने से लोगों को दूर दराज के होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। वहीं रायबरेली की बात की जाए तो लोगों को एक घंटे का जाम का सामना करना पड़ रहा है। जिले के लखनऊ प्रयागराज रोड पर पड़ने वाले होटलों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिले में अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डालने को लेकर सड़क के दोनों तरफ पटरी दुकानदारों की वजह से घंटों जाम का सामना करना पड़ा रहा है।

सीओ सिटी अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई आदेश होर्डिंग एरिया के लिए नहीं आया है, बाकी यहां से गाड़ियां जा रही हैं। अगर कुछ ऐसा आदेश आता है तो उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा फिर भी हमारे हर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है। श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से थोड़ा सा समय जरूर लगता रहा है, मगर ट्रैफिक चालू है।


रायबरेली जंक्शन पर देर रात कुम्भ स्नान के लिये जाने वालों को निराशा हाथ लगी है। इस दौरान यहाँ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के दरवाज़े न खुलने से कई लोग घरों को वापस लौट गये।जबकि कुछ ने वहीं पटरियों पर पहुंच कर हंगामा भी किया। पटरियों पर दर्जनों युवाओं के विचरण करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं।  बताया जा रहा है कि सड़कों पर कुम्भ आने जाने वालों की ज़बरदस्त भीड़ को देखते हुए यहाँ के लोग अब ट्रेन से प्रयागराज जाना पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए वीकेंड पर यहाँ सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर सवार होकर जाते रहे। हालांकि आधी रात के इस वायरल वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत पहले से सवार लोगों ने गेट लॉक कर लिये होंगे जिससे आक्रोषित यात्री ट्रेन के सामने हंगामा करने लगे।

प्रयागराज कुंभ जा रहे शिक्षक ऋषि राज श्रीवास्तवा ने बताया कि हम लोग शनिवार की रात कुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। रायबरेली जंक्शन पर मेला स्पेशल ट्रेन 14201 की बोगियों का गेट ही नही खुला। इंजन के पास एक बोगी का गेट खुला तो हम और हमारे तीन साथी उसमे चढ़ गए। जबकि हमारे चार अन्य साथी परिवार के साथ थे और चढ़ नही पाए। उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

Tags:    

Similar News