Raebareli News: मारुति रोकी तो कर दिया एआरटीओ टीम पर हमला , दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
Raebareli News: महाकुंभ को लेकर रायबरेली का आरटीओ प्रशासन का लगातार भ्रमणशील है। एआरटीओ की टीम आज बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर तीन बजे के आसपास बेतरतीब तरीके से अवैध वाहन खड़ा करने पर चेकिंग करने गई थी।;
Raebareli News (Photo Social Media)
Raebareli News: महाकुंभ को लेकर रायबरेली का आरटीओ प्रशासन का लगातार भ्रमणशील है। एआरटीओ की टीम आज बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर तीन बजे के आसपास बेतरतीब तरीके से अवैध वाहन खड़ा करने पर चेकिंग करने गई थी। तभी एआरटीओ की टीम ने एक मारुति कार को जांच के लिए रोका। जिसमें कागजात पूरे ना होने पर एआरटीओ ने मारुति वैन को कोतवाली में खड़ी करने को चालक से कहा तो चालक इरशाद मंसूरी भड़क गया और एआरटीओ की टीम से धक्का मुक्की तथा मारपीट पर उतारू हो गया। इस घटना में अलख तिवारी पुत्र रामसुंदर जो की ए आरटीओ की टीम में हेड कांस्टेबल हैं उनको चोटे आ गई। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह घटना की सूचना बछरावां कोतवाल को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मारुति वैन को कोतवाली लेकर चली गई।
ए आरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कागजात न होने पर मारुति वैन को कोतवाली में खड़ी करने को कहा गया जिस पर चालक द्वारा अभद्रता करते हुए उनके हेड कांस्टेबल अलख तिवारी से धक्का मुकी तथा मारपीट की गई। जिनकी तहरीर उन्होंने कोतवाली में दे दी है। कोतवाल पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा मिली तहरीर पर राजिया बानो उर्फ गोल्डी सिंह व चालक इरशाद पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है चालक मौके से फरार हो गया था, मारुति वैन को हिरासत में लेकर सीज कर दिया गया है आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि एआरटीओ कीटीम के साथ अभद्रता का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी तमाम घटनाएँ हो चुकी है।