Raebareli News: बड़ी लापरवाही, कर्नाटक के चीफ जस्टिस के साथ ड्यूटी में लगाई गई एंबुलेंस डॉक्टर ही नही पहुंचे

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने सीएमओ नवीन चंद्रा ने जिन जिन की ड्यूटी लगाई गई थी उन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसमें कई अधिकारियों पर एक्शन की संभावना है।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-08 09:00 IST

Raebareli News: (Photo Social Media)

Raebareli News: कर्नाटक के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी के लिए एम्बुलेंस लगाई गई थी। इस पूरे मामले में जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व कर्नाटक के चीफ जस्टिस कल लखनऊ आगमन को लेकर वीआईपी मूवमेंट में लगी एम्बुलेंस डॉक्टर के ना पहुंचने से एम्बुलेंस वीआईपी मूवमेंट में नहीं जा सकी। डॉक्टर की टीम की ड्यूटी लगे होने पर भी समय से न पहुंचने पर वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट और एंबुलेंस के ड्राइवर जिला अस्पताल में बैठ के बैठे रह गए डॉक्टर के ना आने से वह अपनी एंबुलेंस लेकर वीआईपी मोमेंट पर नहीं जा सके। इसकी बात जब जिला अधिकारी हर्षिता माथुर को लगी तो उन्होंने जांच कमेटी बैठा दी। जिस पर सीएमओ नवीन चंद्र ने डॉक्टर सहित सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। वीआईपी सुरक्षा में लगाई गई एम्बुलेंस इसलिए लगाई जाती है कि अगर कहीं कोई दिक्कत होती है तो उसमें बैठे डॉक्टर तुरंत तत्काल उपचार करके ठीक किया जा सके। पूर्व चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जुडिशल मेंबर लोक पाल ऑफ इंडिया इलाहाबाद होते हुए लखनऊ जाना जाना था। बटोही रिसोर्ट में विश्राम करने के बाद लखनऊ जाते समय वीआईपी मूवमेंट में लगाई गई गाड़ी डॉक्टर के समय से न पहुंचने पर नहीं जा सकी। इस गम्भीर मामले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने सीएमओ नवीन चंद्रा ने जिन जिन की ड्यूटी लगाई गई थी उन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इससे पहले ऐसे ही एक मामले में मध्य प्रदेश के में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के काफिले की एम्बुलेंस में किसी चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लगाए जाने की लापरवाही के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अफसर को निलंबित कर दिया गया था।  गहलोत की यात्रा के दौरान उनके काफिले की गाड़ी में मौजूद उनकी नातिन की तबीयत इंदौर में बिगड़ गई थी, लेकिन काफिले के साथ चल रही एम्बुलेंस में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। अब उत्तर प्रदेश में ऐसी ही घटना सामने आई है।

Tags:    

Similar News