Raebareli News: रायबरेली में दबंगई कर दिहाड़ी मज़दूर को बुज़ुर्ग और कुछ युवतियों ने गिराकर पीटा, वीडियो वायरल
Raebareli News: दिहाड़ी मज़दूर को एक बुज़ुर्ग और कुछ युवतियाँ लोटा लोटा कर पीट रही हैं।पिटाई कर रहे बुज़ुर्ग के हाथ में लोहे की रॉड नज़र आ रही है जिससे अगर सिर या अन्य किसी नाजुक अंग पर वार हो जाता तो मज़दूर की जान भी जा सकती थी।;
Raebareli News: रायबरेली में दबंगई कर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिहाड़ी मज़दूर को एक बुज़ुर्ग और कुछ युवतियां बुरी तरह पीट रही हैं। पिटाई कर रहे बुज़ुर्ग के हाथ में लोहे की रॉड नज़र आ रही है जिससे अगर सिर या अन्य किसी नाजुक अंग पर वार हो जाता तो मज़दूर की जान भी जा सकती थी। वीडियो ऊँचाहार थाना इलाके के छोटे मियां का पुरवा का बताया जा रहा है।
रायबरेली में दबंगई कर दिहाड़ी मज़दूर को एक बुज़ुर्ग और कुछ युवतियाँ गिराकर पीटा, वायरल वीडियो में पिट रहे मज़दूर संजय के मुताबिक सीएचसी गेट से छोटे मियां का पुरवा की तरफ गये खड़ंजा मार्ग के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए प्रधान के कहने पर वह पिलर गाड़ रहा था। उसी दौरान सामने रहने वाले प्रभाकर चन्द्र यादव, उसकी पत्नी कामिनी यादव, बेटी सुधा यादव ,ऊष्मा यादव, शिखा यादव व बेटे अर्पित यादव ने एकजुट होकर उसे लाठी डंडे लोहे की रॉड व लात घूंसों से जमकर मारा पीटा। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
वहीं दूसरा मामला है मैदान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को मधुमक्खी ने काटा
रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली में प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन बीते 5 दिन पहले हुआ था जिसमें लीग मैच आज दोपहर में मैच चल रहे थे तभी मधुमक्खियां का अचानक मैदान पर आ जाना खतरे का कारण बन गया जिसमें 2 से 3 खिलाड़ियों को मधुमक्खी ने उनके ऊपर अटैक कर दिया जिसमें मधुमक्खीके काटने से दो से तीन प्लेयर घायल हो गए मौके पर पहुंचे साथी खिलाड़ियों ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर इलाज कराया।