Raebareli News: रायबरेली में रोके गए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु , निर्देश मिलने पर धीरे धीरे किये जाएंगे रवाना
Raebareli News: रायबरेली के आईटीआई ग्राऊंड में प्रयागराज जा रहे लोगों को होल्ड किया गया है। इस दौरान रोके गये लोगों के लिये जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी आगे आये हैं।;
Raebareli News (Photo Social Media)
Raebareli News: रायबरेली के आईटीआई ग्राऊंड में प्रयागराज जा रहे लोगों को होल्ड किया गया है। इस दौरान रोके गये लोगों के लिये जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी आगे आये हैं। इस कड़ी में जहाँ नगर पालिका इओ स्वर्ण सिंह सुबह से खुद कैम्प कर खाने पीने शौचालय व मेडिकल व्यवस्था देख रहे हैं, वहीं कुछ संस्थान भी आगे आये हैं। प्रशासन के साथ आम लोग जो सहयोग में आगे आये हैं उनका कहना है कि बाहर के जो लोग यहां मजबूरन रुके हैं, वह ज़िले से एक अच्छा सन्देश लेकर जायेंगे। वहीं इओ नगर पालिका का कहना है कि प्रशासन के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं।
स्वर्ण सिंह. इओ, नगर पालिकाने बताया की जो भी श्रद्धालु हैं उनको खाने-पीने के लिए हर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं, मोबाइल टॉयलेट लगाए गए है, मेडिकल कैंप भी लगाए गए है और वालंटियर भी लगे है और हमारे मीडिया केभी लोग भी पानी की बोतल बांट रहे हैं, यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जिले में पहले से ही होर्डिंग एरिया बनाई गई थी जिसको लेकर आज यहां पर जो भी श्रद्धालु रुके हैं, उनको लेकर चार्जिंग व्यवस्था से लेकर खाने पीने से लेकर सारी व्यवस्था की गई है। हमारी पूरी प्रशासनिक टीम लगी हुई है जैसे ही ऊपर से जैसे निर्देश मिलेगा, वैसे ही यहां से जो लोग ठहरे हुए उनको धीरे-धीरे रवाना किया जाएगा।
वहीं लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार ने बताया की हमारे पास 11 कोडिंग एरियाज हैं जो श्रद्धालु हैं उनको रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है खाने पीने हम लोग लगातार निगरानी कर रहे हैं जैसे कुछ निर्देश मिलते हैं वैसे कार्य किया जाएगा।