Aaj Ki Taza Khabar: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर।रक्षा मंत्री आज करेंगे लेह-लद्दाख का दौराकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह और पूर्वी लद्दाख का दौरा करने वाले हैं। रक्षा मंत्री का पूर्वी लद्दाख का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वो पूर्वी लद्दाख में सेना की तैयारियों और सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री फॉरवर्ड लोकेशन पर भी सेना की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। इसके अलावा राजनाथ बीआरओ की ओर से हाल में तैयार की गई सड़कों व ब्रिजों का भी उद्घाटन करेंगे।रक्षा मंत्री आज करेंगे पूर्वी लद्दाख का दौरा, चीन से टकराव के बीच सुरक्षा हालात का लेंगे जायजाPM मोदी आज मन की बात के जरिए देश को करेंगे संबोधितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Program) 'मन की बात' (Mann ki Baat) के जरिए देश को सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री कोरोना, देश में चल रहे टीकाकरण की प्रक्रिया और मानसून की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होता है। Mann ki Baat : पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात', जानें किस स्थिति पर होगी चर्चाजम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाकाJammu Airport Explosion: रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास जोरदार धमाका हुआ है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस को मिली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। अब तक इस धमाके की वजह नहीं पता चली है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। Jammu AirportExplosion: जम्मू से बड़ी खबर, एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पासधमाका, कई घायलदिल्ली में अनलॉक 5 का एलानदिल्ली में कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की पांचवी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत जिम और योग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। साथ ही अब मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की भी छूट मिली है। हालांकि घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अनलॉक 5 के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने छूट का ऐलान किया है।Delhi Unlock 05: दिल्ली में अनलॉक 5 प्रक्रिया शुरू, यहां जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंदआज के मौसम का हालरविवार यानि 27 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार में येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। यहां कई जगहों पर वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं।Aaj ka Mausam : मौसम विभाग ने यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की जताई आशंका, जानें आज का हालपेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफाबीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल का दाम (Petrol Ki Kimat) और डीजल की कीमत (Diesel Ki KImat) में इजाफा हो रहा है। आज यानी रविवार को पेट्रोल का भाव (Aaj Petrol Ka Bhav) 35 पैसे बढ़ा है। इसके साथ ही आज डीजल का भाव (Diesel Ka Bhav) भी 35 पैसे बढ़ा है।Petrol Ka Dam: पेट्रोल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर, डीजल की कीमतें भी 100 के पार दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।