Etah News: जलेसर में जीएसटी टीम की छापेमारी, 63 लाख का माल जब्त, व्यापारियों में हड़कंप

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में मंगलवार को जीएसटी टीम ने नगर के घुंघरू-घंटा निर्माताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो फर्मों से करीब 63 लाख रुपये का घुंघरू और घंटा का माल जब्त किया गया।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-04 21:20 IST

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में मंगलवार को जीएसटी टीम ने नगर के घुंघरू-घंटा निर्माताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो फर्मों से करीब 63 लाख रुपये का घुंघरू और घंटा का माल जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए माल से संबंधित जीएसटी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके, जिसके चलते कार्रवाई की गई। छापेमारी की खबर फैलते ही नगर में व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

बिना सर्च वारंट छापेमारी का आरोप, व्यापारियों और टीम में नोकझोंक

जलेसर के किला मार्ग स्थित केनरा बैंक के सामने जब जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की, तो व्यापारियों ने बिना सर्च वारंट छापेमारी करने का आरोप लगाया। इसको लेकर व्यापारियों और जीएसटी टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापारियों का कहना था कि केवल छोटे व्यवसायियों पर ही कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़े प्रतिष्ठानों को नजरअंदाज किया जाता है।

रेणुका कुमारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, पुलिस भी मौके पर पहुंची

छापेमारी का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त जीएसटी रेणुका कुमारी ने किया। टीम में अलीगढ़ और एटा जिले के जीएसटी अधिकारी भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान जब व्यापारियों और अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ा तो सूचना पर जलेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

जीएसटी विभाग का बयान

सहायक आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि नगर के बड़ा बाजार स्थित सिविक मेटल सहित दो फर्मों पर छापेमारी की गई। दस्तावेज न होने पर माल जब्त किया गया और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।अभी सिर्फ दो फर्मों पर कार्रवाई की गई है शीघ्र ही अन्य फर्मों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।वहीं, व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है और केवल छोटे कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है।नगर में जीएसटी टीम की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है।

Tags:    

Similar News