Etah News: बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति रिपोर्ट जारी, नकल रोकने के लिए कड़े नियम लागू
Etah News: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को लेकर आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को लेकर आधिकारिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि कुछ अनुपस्थित भी रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में कुल 1304 पंजीकृत छात्रों में से 1215 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 89 छात्र अनुपस्थित पाए गए। वहीं, द्वितीय पाली में 76 में से 66 छात्र परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 10 अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने इसे संतोषजनक उपस्थिति बताया है, लेकिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की निगरानी के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल को पूरी तरह रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया है। इस अधिनियम के तहत कड़े नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से किया जा रहा है।
परीक्षा केंद्र से बाहर प्रश्न पत्र ले जाने पर 10 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। परीक्षा प्रभावित करने के लिए धमकी, बल प्रयोग या प्रलोभन देने पर 10 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। संगठित नकल कराने पर आजीवन कारावास और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। परीक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने पर 7 साल तक की जेल और भारी जुर्माना लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र में अवैध रूप से प्रवेश करने या कराने पर 10 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। परीक्षा संचालकों या विद्यालय अधिकारियों द्वारा अनुचित सहायता देने पर 10 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
सरकार ने नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उड़नदस्तों की तैनाती के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को इन नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई भी परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एटा उद्योग व्यापार मंडल ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर CM योगी को दिया धन्यवाद ज्ञापन
एटा। तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की अभूतपूर्व सफलता को लेकर एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी एटा को सौंपा।
ज्ञापन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ में कराई गई विशेष व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कुंभ मेले का आयोजन व्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिससे देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हुई।
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 45 दिन तक चले इस महाकुंभ में संपूर्ण भारत की लगभग 45 प्रतिशत जनसंख्या और उत्तर प्रदेश की लगभग ढाई गुणी जनसंख्या यानी लगभग 63 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि कुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन किया।
एटा उद्योग व्यापार मंडल ने महाकुंभ के दौरान की गई अत्याधुनिक व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और स्वच्छता अभियान के लिए मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
ज्ञापन देने के अवसर पर अशोक सर्राफ, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय (आरके ज्वेलर्स), डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार जैन, प्रसून वार्ष्णेय, उमेश प्रताप सिंह चौहान, राहुल वार्ष्णेय बॉबी, साबिर मियां, मुकेश वार्ष्णेय, तनवीर अन्ना खान, जावेद आलम, दीपक वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय सहित कई व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार से भविष्य में भी इसी प्रकार के सुव्यवस्थित आयोजनों की उम्मीद जताई और मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया।