Etah News: जलेसर में बाइक पर छह सवार, यातायात नियमों की अनदेखी पर चालान
Etah News: चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन छोटे बच्चों और तीन वयस्कों को सफर करते हुए पकड़ा गया, जो कि यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस लापरवाही को देखते हुए बाइक चालक का चालान किया गया।;
Etah News
Etah News: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर छह लोगों को सवार पाए जाने पर पुलिस ने चालान किया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन छोटे बच्चों और तीन वयस्कों को सफर करते हुए पकड़ा गया, जो कि यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इस लापरवाही को देखते हुए बाइक चालक का चालान किया गया।
क्या कहते हैं यातायात नियम?
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, दोपहिया वाहन पर चालक समेत केवल दो लोगों को यात्रा करने की अनुमति होती है। यदि बाइक पर तीसरे व्यक्ति को बैठाया जाता है, तो यह धारा 128 और धारा 194C के तहत दंडनीय अपराध है। इसके अलावा, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर भी चालान किया जा सकता है।
फरवरी में 500 चालान हुए
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बताया कि फरवरी महीने में कुल 500 से अधिक चालान किए गए। इनमें मुख्य रूप से बिना हेलमेट बाइक चलाना, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और अन्य यातायात उल्लंघन शामिल हैं।
बाइक को कार की तरह प्रयोग करना खतरनाक
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कुछ लोग बाइक को कार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा हो सकता है। बाइक पर अधिक लोगों के बैठने से उसका संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और बाइक पर सिर्फ दो लोगों को ही बैठाने की अपील की। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जा सके।