Etah News: आटो चलाने घर से निकला था, सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Etah News: ऋषि बीती रात ऑटो चलाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने शव सडक किनारे पडा देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी।;

Update:2025-03-01 16:28 IST

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गंज रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक ऋषि पुत्र प्रेमपाल का शव सड़क किनारे एक गड्ढे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि ऋषि की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है। परिजनों के अनुसार, ऋषि बीती रात ऑटो चलाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने शव सडक किनारे पडा देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया, ताकि साक्ष्यों को जुटाकर मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।

फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मृतक के परिजनों और जानने वालों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन जल्द से जल्द न्याय और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके।

Tags:    

Similar News