Etah News: बिजली विभाग की लापरवाही और खड़े ट्रक से टक्कर में गई दो जानें, गांव में शोक और आक्रोश

Etah News: खेत पर काम करने गई एक बुजुर्ग महिला की करंट लगने से जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है।;

Update:2025-03-27 22:56 IST

Etah News: एटा उतर प्रदेश के एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र और जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग हादसों ने दो बार परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। पहली घटना में खड़े ट्रक से टकराने के कारण ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में खेत पर काम करने गई एक बुजुर्ग महिला की करंट लगने से जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है।

आधे में ट्रक की टक्कर में चालक की मौत

 जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक पुष्पेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र थाना मलावन क्षेत्र के चांदपुर गांव का निवासी था और ट्रक लेकर कानपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना: में हाईटैंशन करंट लगने से महिला की मौत हो गई है यह घटना जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला समल में खेत पर काम करने गई एक बुजुर्ग महिला की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में बिजली के पोल से लटक रहे अधूरे तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर महिला की जान चली गई। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कई बार खराब तारों की मरम्मत की शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण यह दुखद हादसा हो गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात आरके सिंह ने बताया करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई जिसका शव पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है वही पिलुआ पुलिस ने भी शव का पंचनामा भर कर कार्य वाहीकी है।

प्रशासन से न्याय की उम्मीद

दोनों घटनाओं से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और बिजली के तारों की मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Tags:    

Similar News