Etah News: योगी सरकार के आठ साल मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा, मेले में आयी महिलाओं को झेलनी पड़ी परेशानी

Etah News: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के कस्वे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते 8 सालों की उपलब्धियां गिनाने को लगाए गए मेले में भारी अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-27 21:23 IST

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के कस्वे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते 8 सालों की उपलब्धियां गिनाने को लगाए गए मेले में भारी अव्यवस्थाओं का बोलवाला रहा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित विद्या देवी गार्डन में तहसील स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक संजीव दिवाकर और एसडीएम भावना विमल ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए लोगों को इनसे लाभ उठाने की अपील की।

मेले में जलेसर और अवागढ़ ब्लॉक की संयुक्त भागीदारी से बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, वानिकी, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, आपूर्ति, कृषि समेत कई विभागों की स्टॉल लगाई गईं। मुख्य अतिथियों ने इन स्टॉलों का निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार अरविंद गौतम, बीडीओ पीएस आनंद, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा, चेयरमैन गौरी वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशू ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पानी और बैठने की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित यह मेला अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया। कड़ी धूप में दूर-दराज से आए महिला-पुरुषों के लिए न पानी की व्यवस्था थी और न बैठने की। कई महिलाएं और बुजुर्ग घंटों खड़े रहकर कार्यक्रम सुनते रहे। हॉल में जगह न मिलने के कारण लोग बाहर गर्मी में खड़े होकर ही कार्यक्रम समाप्त होने का इंतजार करते रहे।

पानी की किल्लत इतनी थी कि लोग पास के हैंडपंप से पानी पीकर और गाजर खाकर अपनी प्यास व भूख मिटाने को मजबूर दिखे। अधिकारियों और अतिथियों को भी खड़े होकर समय बिताना पड़ा। अव्यवस्थाओं के कारण मेले का उद्देश्य पीछे छूट गया, और लोगों में नाराजगी देखी गई।

Tags:    

Similar News