Etah News: जलेसर में अवैध खनन चरम पर, प्रशासन की नाकामी से माफियाओं के हौसले बुलंद
Etah News: खनन माफिया उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद प्रशासन माफियाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रहा है।;
Etah News
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की जलेसर तहसील में अवैध खनन और लकड़ी कटान का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राम पटना में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे कई फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे बरसात के मौसम में बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना सकरौली के गांव इसौली रामनगर में इसी प्रकार अवैध खनन के चलते मिट्टी धंसने से तीन किशोरों की जान चली गई थी। इसके बावजूद प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हुआ है।
सोशल मीडिया पर खनन के वीडियो और खबरें वायरल होने के बाद प्रशासन ने खनन बंद तो करा दिया, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में रात-दिन दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीनें अवैध खनन में जुटी रहती हैं।वहीं, एक स्थानीय पत्रकार ने आरोप लगाया कि खनन माफिया उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद प्रशासन माफियाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रहा है।
एसडीएम भावना विमल ने बताया कि पटना गांव में हो रहे अवैध खनन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है, और आगे की कार्रवाई जिला स्तर पर की जाएगी। हालांकि, बढ़ते अवैध खनन पर प्रशासनिक उदासीनता से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इस क्षेत्र में एक बार फिर इसौली रामनगर जैसी दर्दनाक घटना दोहराई जा सकती है।