Etah News: एटा में मंडलायुक्त ने लिया तीन दिवसीय मेले का जायजा, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

Etah News: मंडलायुक्त ने जनता से अपील की कि वे मेले में अधिक से अधिक संख्या में आएं और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।;

Update:2025-03-26 20:07 IST

Etah News

Etah News: प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र प्रांगण में त्रिदिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी और अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।

मंडलायुक्त ने कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, शिक्षा, मनरेगा, पंचायत राज, नगर पालिका, और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विकासपरक विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और बुनियादी ढांचे में कई सुधार किए हैं, जिससे प्रदेश नए आयाम स्थापित कर रहा है।

मंडलायुक्त ने जनता से अपील की कि वे मेले में अधिक से अधिक संख्या में आएं और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराते हुए पोषण टोकरी वितरित की। खादी ग्रामोद्योग के स्टॉल पर उन्होंने चाक पर खुद माटी की कटोरी बनाकर स्वदेशी उत्पादों के महत्व को दर्शाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एएसपी राज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हजारों नागरिक उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जनता का सरकार की नीतियों पर विश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं और प्रदेश को समृद्धि की ओर ले जाते हैं।

Tags:    

Similar News