Etah News: शराब बिक्री पर बंपर ऑफर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
Etah News: ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए दिए जा रहे "बंपर ऑफर" पर कड़ी आपत्ति जताई गई और इसे जनविरोधी बताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की गई।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: जनपद मुख्यालय पर आज आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी वेद प्रिया आर्य को महांमहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में प्रदेश सरकार द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए दिए जा रहे "बंपर ऑफर" पर कड़ी आपत्ति जताई गई और इसे जनविरोधी बताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि योगी सरकार शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल मुफ्त देने जैसी योजनाओं से समाज में गलत संदेश भेज रही है। यह योजना न केवल नागरिकों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी, बल्कि युवाओं और समाज में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देगी। इससे सामाजिक असंतुलन और अपराध दर में भी वृद्धि हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने इसे प्रदेश के युवाओं और समाज के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए सरकार से इस योजना को तुरंत समाप्त करने की मांग की।
पार्टी ने ज्ञापन में यह भी कहा कि सरकार को नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर प्रोत्साहित करने वाली योजनाएं लानी चाहिए, ताकि प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बन सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ,मोहम्मद सोहिव शशी सिंह रूवी अनीता साधना विवेक कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश, प्रदीप पाल (जिला उपाध्यक्ष), नीलम कुमारी (ध्रुव अध्यक्ष), पार्वती, चन्द्र पाल, किशन, पंकज, लालजी , सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने इस योजना के विरोध में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया।
आम आदमी पार्टी ने अंत में सरकार से जनहित में इस योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की अपील की।