Etah News: जरासंध किले पर प्रशासन की पैनी नजर, जिलाघिकारी ने दिया अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Etah News: थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है...;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-03-02 15:05 IST

Etah News Today DM Senior Superintendent of Police inspected the fort of Raja Jarasandha 

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह ने राजा जरासंध के किले का निरीक्षण किया। यह किला पुलिस कोतवाली और नगर पालिका परिषद कार्यालयों के बीच स्थित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) प्रद्युम्न कुमार द्वारा किले के संरक्षण के लिए कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किले की खाई को काटकर किए जा रहे अवैध कब्जों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद की सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाए।जिलाघिकारी के अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश के बाद अतिक्रमण कार्यों में भी हडकंप मच गया है। इसके लिए एसडीएम, सीओ, ईओ और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

ईओ प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन जल्द ही अवैध कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि किले के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि यह ऐतिहासिक स्थल सुरक्षित रह सके।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम भावना विमल, सीओ नीतीश कुमार, ईओ प्रद्युम्न कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव, एसएफआई महेश यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन के इस कदम से ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है।

Tags:    

Similar News