Moradabad News: तमंचे की नोंक पर जनसुविधा केंद्र में हुई लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना डीलारी क्षेत्र के चौकी जलाल पुर क्षेत्र के सोदश पुर गांव में जनसुविधा केंद्र पर बाइक सवारों ने 1 लाख की रकम के साथ दो फोन, एक लेपटॉप दिन दहाड़े लूट लिए।;

Update:2025-03-04 21:43 IST

तमंचे की नोंक पर जनसुविधा केंद्र में हुई लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना डीलारी क्षेत्र के जलालपुर चौकी के इलाके के गांव सौदासपुर गांव में गांव के बाहर कमलकांत नामक युवक ने जनसुविधा केंद्र खोल रखा था। जिससे गांव के लोग दूर बैंक जाने की वजह से गांव में ही सुविधा मिल जाती थी। जन सुविधा केंद्र में प्रथम यूपी ग्रामीण का मिनी बैंक भी चलता है। इसी जन सुविधा केंद्र पर मंगलवार की दोपहर 3 बजे के बाद बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

तमंचे की नोंक पर हुई लूट

जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार जन सुविधा केंद्र पर पहुंचे तीनों ने पहले कमलकांत को बातों में लगाया और उसके बाद तमंचा निकालकर लूटपाट शुरू कर दी। कमल कांत ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारने की धमकी देकर एक लाख रुपए, एक लैपटॉप और दो फोन लूट लिए, कमलकांत ने बताया कि जब उसने बदमाशों का विरोध किया तब एक बदमाश ने तमंचे बात से उन्हें घायल कर दिया।

पुलिस की तीन लुटेरों की तलाश में जुटी

दिनदहाड़े क्षेत्र में हुई लूट की सूचना पाते ही महकमे में खलबली मच गई। Asp ग्रामीण दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पहुंची। थाना अध्यक्ष डीलारी ने बताया कि घायल कमलकांत को अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस की तीन लुटेरों की तलाश में चेकिंग की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News