India vs Pakistan Match 2025: मुरादाबाद में टीम इंडिया की जीत के लिए लोगों ने किया हवन-पूजा

India vs Pakistan Match 2025: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार स्थित प्राचीन श्री माता मंदिर परिसर में पुजारी नवल किशोर स्वरूप और राजू जी द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-23 14:37 IST

Moradabad News: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ट्रॉफी चैंपियनशिप मैच को लेकर देश में जबरदस्त उत्साह है। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार स्थित प्राचीन श्री माता मंदिर परिसर में पुजारी नवल किशोर स्वरूप और राजू जी द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के दौरान टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी भी मौजूद रहे।

भारत की जीत के लिए लोगों ने की पूजा

क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को जरूर हराएगी। इस अवसर पर मौजूद मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सैनी भावुक हो गए और कहा कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक एहसास है, जिसे हर उम्र के लोग दिल से जीते हैं। इस प्रार्थना कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद रहे। बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की और भगवान से प्रार्थना की कि भारत इस बड़े मैच में पाकिस्तान को जरूर हराए। क्रिकेट प्रेमियों का मानना ​​है।

भारत पाकिस्तान को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगा

इस तरह की पूजा-अर्चना और सनातन धर्म के प्रति आस्था सकारात्मक ऊर्जा देती है। जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकता है। और आप भारत पहले से भी ज्यादा ऊर्जा के साथ पाकिस्तान को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा ही खास होता है और इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें अपने चरम पर हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत के क्रिकेटर ट्रॉफी को भारत लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Tags:    

Similar News