Moradabad News: डबल मर्डर से कांप उठा शहर, पोते ने ली दादी और बुआ की जान, ये है पूरा मामला
Moradabad News: पड़ोसियों ने बताया कि सुबह से ही घर में कोई हरकत नहीं थी, दोपहर बाद जब घर से दुर्गंध आई, तब मोहल्ले वालों ने बाहर निकलकर देखा तो मृतक के घर से बदबू आ रही थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।;
डबल मर्डर, पोते ने ली दादी और बुआ की जान (Photo- Social Media)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हारथला आदर्श कालोनी में ऑटो रिक्शा न दिलाने पर एक पोते ने अपनी 90 वर्षीय दादी और 60 वर्षीय बुआ की सिर कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गया। डबल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हारथला आदर्श कालोनी में दो बुजुर्गों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि हमें आज शुक्रवार को 4.30बजे आदर्श कालोनी से एक फोन आया कि एक घर से बदबू आ रही है, सूचना पर पहुंचे और देखा कि एक घर के कमरे में दो महिलाओं के शव पड़े हुए थे, पूरे कमरे में खून पड़ा हुआ था। कमरे में सरोज शर्मा 90 वर्ष और बंदना शर्मा 60 वर्ष के शव का सर कुचला पड़ा था।
पुलिस ने बताया
पुलिस के अनुसार आरोपी पोता साहिल अपनी दादी पर पिछले कई दिनों से दबाव बना रहा था कि उसे ऑटो रिक्शा दिला दे। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने कहा कि हत्या गुरुवार की रात को की गई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपी साहिल की तलाश की जारी है।
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह से ही घर में कोई हरकत नहीं थी, दोपहर बाद जब घर से दुर्गंध आई, तब मोहल्ले वालों ने बाहर निकलकर देखा तो मृतक के घर से बदबू आ रही थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कुंडी खोली तो कमरे में खून ही खून पड़ा था। पड़ोसियों ने बताया कि रात इनके यहां से जोर जोर से आवाज आ रही थी तो हमने सोचा आपस में कहा सुनी रोज होती है आज भी हो रही होगी। परन्तु हमें ऐसा होने का कोई अंदेशा नहीं था।
क्षेत्र में डबल मर्डर की सूचना पर मुरादाबाद के पुलिस कप्तान भी घटना स्थल पर पहुंच गए और इंस्पेक्टर सिविल लाइंस को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए।